भरगामा. प्रखंड के धनेश्वरी पंचायत के एक पिता ने अपने पुत्र के अपहरण को लेकर भरगामा थाना में आवेदन दिया. पुलिस अपहरण के मामले में अपहृता की तलाश में खाक छान रही है. इधर मामले में दिलचस्प मोड़ उस वक्त आया जब मोतीहारी जिले के पिपराकोठी गांव के निरंजन चंद्र दास ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री के अपहरण का आरोप अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के युवक सूर्यप्रकाश दास, उसकी मां सावित्री देवी व पिता रामचंद्र दास के ऊपर लगाया है. भरगामा पुलिस इस बात से बेखबर थी. हालांकि रविवार को पिपराकोठी निवासी युवती के पिता ने अररिया प्रभात खबर कार्यालय संपर्क कर उन्हें इस बात की जानकारी दी. जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी रामचंद्र दास जो छोटा मोटा दवा की दुकान चलाते हैं, से संपर्क साधा तो उसने प्रभात खबर के प्रतिनिधि को बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें एक सप्ताह पहले हीं मिली है कि मेरे पुत्र सूर्यप्रकाया दास ने एक युवती के साथ शादी कर ली है, वह अभी हमारे रिश्तेदार के घर दालकोला बंगाल में है. हम उनसे मिल कर आये हैं, जल्द हीं भरगामा थाना को भी इसकी सूचना दे देंगे, समझौता कर लिया जायेगा. चाचा के घर आने-जाने के क्रम में प्यार चढ़ा परवान भरगामा प्रखंड के धनेश्वरी निवासी रामचंद्र दास का पुत्र सूर्यप्रकाश दास मोतिहारी जिला के पीपरा प्रखंड अंतर्गत पवाली में अपने सगे चाचा जितेंद्र कुमार दास के घर बराबर आना जाना लगा रहता है. इसी क्रम में गांव के हीं निरंजन चंद्र दास की 22 वर्षीय पुत्री मनू कुमारी के संपर्क में आया. मनू कुमारी सूर्यपुर स्थित इंडियन बैंक में जीविका के माध्यम से बैंक मित्र का कार्य करती थी. इसी दौरान दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ व प्यार परवान चढ़ा. कुछ दिनों बाद ही दोनों वहां से फरार हो गया. जिसकी तलाश को लेकर पिपराकोठी थाना की पुलिस व भरगाम पुलिस अपने-अपने तरीके से तलाश कर रही थी. इधर भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सर्यप्रकाश दास के पिता ने गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है, छानबीन जारी है.
अपहरण मामले को सुलझाने में उलझी रही पुलिस
प्रेमी-प्रेमिका कर रहे पश्चिम बंगाल की सैर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement