दो बाइक, चार मोबाइल, 11.5 हजार रुपये बरामद 37-प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चौक से कुछ दूरी अररिया-रानीगंज मार्ग के हांसा पंचायत स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से दो माह पूर्व 11 नवंबर को 3.10 लाख रुपये की लूट हुई थी. जिसमें मुजफ्फरपुर जिला निवासी रूपेश कुमार (25) पिता सुरेश साह पेट्रोल पंप के कलेक्शन का रुपये रानीगंज स्थित बैंक में जमा करने जा रहे थे. तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 03 लाख 10 हजार रुपये लूट लिये थे. इसको लेकर पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ने रानीगंज थाना में आवेदन दिया था. पुलिस ने अपराधी बौसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी विकास कुमार पोद्धार (30) पिता सुरेंद्र पोद्धार, पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना अंतर्गत धमगड़ा वार्ड संख्या 06 निवासी गोपी कुमार (24) पिता रमेश पोद्धार, सुमन कुमार (21) पिता अजय यादव व पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 22 निवासी आदित्य कुमार यादव (22) पिता सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त दो बाइक में एक लाल करिज्मा व एक हीरो स्ट्रीम, 04 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, लूटी गयी राशि में से 11 हजार 500 रुपये, घटना के समय पहना शर्ट व जैकेट सहित लूटी गयी कागजात को भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, अपर थानाध्यक्ष कनकलता, पुअनि सुरेंद्र कुमार, सअनि रवि प्रकाश द्विवेदी, डीआइयू शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक, विवेक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है