शराब माफिया को पुलिस ने दबोचा

जोकीहाट पुलिस ने विगत 26 अक्तूबर को भेभड़ा गांव से शराब कारोबारी सलाउद्दीन के घर से 410 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था, लेकिन सलाऊद्दीन पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:11 PM

जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने विगत 26 अक्तूबर को भेभड़ा गांव से शराब कारोबारी सलाउद्दीन के घर से 410 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था, लेकिन सलाऊद्दीन पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. अनि बसंत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शनिवार को सलाउद्दीन को दबोच लिया. सलाउद्दीन इससे पहले भी शराब कारोबार में संलिप्त पाये जाने के कारण जेल की हवा खा चुका है. सलाउद्दीन पुलिस के सामने बताया कि हां वह शराब का अवैध कारोबार करता है. आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. 30 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज बाजार स्थित अंडरपास के पास 30 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर में नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी गौतम कुमार पिता वीरेंद्र यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार गिरफ्तार तस्कर रविवार को नेपाल से बाइक पर 22 लीटर अंग्रेजी शराब व 08 लीटर बीयर लेकर नरपतगंज बाजार होते हुए नाथपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने अंडरपास के पास शराब व बाइक जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version