Loading election data...

एटीएम कार्ड चोरी कर भाग रहे दो चोर को पुलिस ने पकड़ा

विभिन्न बैंकों के 21 एटीएम कार्ड किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 8:14 PM

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक स्कूटी, दो मोबाइल व विभिन्न बैंकों के 21 एटीएम कार्ड किया बरामद 18. फारबिसगंज. शहर के एटीएम केंद्रों पर सीधे सादे लोगों को सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड की हेरा फेरी कर एटीएम कार्ड की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को फारबिसगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की सक्रियता से गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब गिरोह के उक्त दोनों सदस्य एटीएम कार्ड चोरी कर भाग रहे थे. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एटीएम कार्ड की हेराफेरी व चोरी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार दोनों सक्रिय सदस्यों का नाम 40 वर्षीय दिनकर सिंह पिता अनंत सिंह व 30 वर्षीय मिंटू सिंह पिता उपेंद्र सिंह है. दोनों साकिन पिठौरा थाना नरपतगंज जिला अररिया के निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम कार्ड हेरा फेरी व चोरी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार दोनों सक्रिय सदस्य के पास से पुलिस ने एक स्कूटी बाइक, दो मोबाइल व विभिन्न बैंक का विभिन्न व्यक्तियों के नाम का चोरी का कुल 21 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. बरामद एटीएम कार्ड के धारक का पता कर विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त गिरफ्तार दोनों शातिर ने पूछताछ के क्रम में कई महत्वपूर्ण उद्भेदन किये हैं. कई इस तरह के साथी एटीएम चोर का नाम बताए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों शातिर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस छापामारी टीम थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि बबीता कुमारी, टाइगर मोबाइल के जवान प्रिंस कुमार सिंह,प्रवीण कुमार,विकास कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version