जमीन अतिक्रमण मामले में पुलिस ने की जांच

ग्रामीणों में आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:03 PM

जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दभड़ा पंचायत के करोहमना वार्ड संख्या 11 में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस मामले में हारिस सहित अन्य ग्रामीणों ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. गुरुवार को जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है. दिये गये आवेदन के अनुसार दभड़ा मौजा के खाता नंबर 600, खेसरा 1783, 1824, 1825 रकवा एक एकड़ सात डिसमिल है. यह जमीन हारिस के पिता यासीन ने कब्रिस्तान के नाम से बहुत पहले रजिस्ट्री कर दिया था. लेकिन उस जमीन पर कब्जा करने के लिए रातों-रात घर बना लिया. घर बनाने का आरोप मंसूर, जमशेद, अंबुल, संजीर, बाबुल, वसीक सभी करोहमना वार्ड संख्या 11 पर है. इन लोगों पर हारिस सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ जमीन पर जनवरी महीने में आरोपी घर बना लिया है. साथ ही बगल की जमीन पर पक्का घर बनाने की योजना बना रहा है. जिससे कब्रिस्तान होकर आने जाने में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौच करता है. विगत जनवरी माह में भी अंचल पदाधिकारी जोकीहाट को मामले की जानकारी दी गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का कहना है कि इस कब्रिस्तान में गांव के मृतकों को दफ़नाया जाता है. यह सैकड़ों ग्रामीणों की भावनाओं से जुड़ा है. दिये आवेदन में हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों में सद्दाम, गयासुद्दीन, मोहिद, अख्तर, मंसूर, जैनुद्दीन, बासित, खालिद आदि शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण के कारण लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी इस मामले में जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version