जोगबनी. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मुहर्रम पर्व संपन्न हो इस उद्देश्य से मंगलवार को जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद व नेपाल के इलाका प्रहरी कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर प्रकाश थापा आपस में बैठक कर मुहर्रम जुलूस के मौके पर सीमा पर होने वाले भीड़ व जुलूस पर चर्चा कर दोनों ओर सुरक्षाकर्मी तैनात करने का निर्णय लिया. वहीं दोनों अधिकारियों ने बताया कि मुहर्रम पर्व के मौके पर आपसी सूचना आदान प्रदान कर असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रखना है.साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई की दोनों देशों के संबंध में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नही हो इस पर पुलिस सतर्क रहेगी. उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी.
बौंसी थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
परवाहा. मंगलवार को आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बौंसी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष विकास पासवान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में थाना क्षेत्र के मिर्जापुर, दुर्गापुर, गुणबंती, रजवैली, महिषैली,नंदनपुर,हरपुर, मोहनी आदि गांव में निकाला गया. फ्लैग मार्च में शामिल थानाध्यक्ष विकास पासवान ने कहा कि मुहर्रम पर्व लोग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए. थानाध्यक्ष ने लोगों से अररिया के गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने का अपील किया. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष विकास पासवान,संतोष कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है