थानाध्यक्ष पर लोगों ने गाली गलौज व मारपीट का लगाया आरोप, की निलंबन की मांग
लोगों ने किया प्रदर्शन
-20- -19- प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र के गाढ़ा वार्ड संख्या 08 में सोमवार की सुबह लोगों ने थानाध्यक्ष पर सरस्वती पूजा पंडाल में आकर मारपीट करने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जब लोग मां सरस्वती की पूजा में लीन थे. पूजा खत्म होने के बाद गांव के लोग माइक व लाउडस्पीकर पर भजन कीर्तन कर रहे थे. तभी अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी सदल बल के साथ उक्त स्थान पहुंचे और मारपीट करते हुए तोड़फोड़, गाली गलौज करने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग तो डीजे भी नहीं बजा रहे थे. तब भी थानाध्यक्ष ने ऐसा क्यों किया. वहीं मौजूद छतियौना पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि साजिद आलम व गाढ़ा गांव वार्ड संख्या 08 निवासी ने कहा कि अररिया आरएस के थानाध्यक्ष अजीत चौधरी के व्यवहार से लोग काफी मर्माहत हैं. थानाध्यक्ष के दुर्व्यवहार को लेकर एसडीओ अनिकेत कुमार को भी सूचना दी गयी है. साथ ही एसपी अंजनी कुमार को आवेदन देने की बातें कही है. घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग थानाध्यक्ष को जल्द निलंबित करने की मांग कर रहे थे. कहते हैं थानाध्यक्ष अररिया आरएस थानाध्यक्ष, अजीत चौधरी ने कहा कि डीजे बजाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर कार्रवाई की गयी. जबकि उक्त स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच की जा सकती है. साथ ही मेरे द्वारा की गयी कार्रवाई का भी वीडियो साक्ष्य के रूप में मौजूद है. कहते हैं एसडीपीओ सदर एसडीओ अनिकेत कुमार ने कहा कि स्थानीय सरपंच द्वारा कॉल करके जानकारी दी गई है. पूजा समापन व विसर्जन के बाद उक्त मामले में जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. जांच कर होगी कार्रवाई एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था. जानकारी मिली है. उक्त मामले में शीघ्र जानकारी इकट्ठा कराकर जांच करवायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है