फरार वारंटी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
फरार आरोपित अगर नहीं करेंगे सरेंडर तो होगी कुर्की
13-प्रतिनिधि, परवाहा
बौंसी थाना क्षेत्र के नाबालिग अपहरण मामले में नामजद आरोपियों के घर पर पुलिस ने रविवार को इश्तेहार चिपकाया है. सभी आरोपी बौंसी थाना क्षेत्र के अररिया टोला व हांसा कमलपुर का निवासी है. पिछले छह माह से पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी तक नाबालिग की बरामदगी नहीं हो सकी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार बौंसी पुलिस ने छापेमारी भी की. परंतु सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है. नामजद आरोपितों में दिल कुमार पासवान, कल्पना देवी, दिनेश पासवान, उमेश पासवान, स्वीटी कुमारी, विरेंद्र पासवान, प्रिंस कुमार, कृष्ण कुमार शामिल हैं. बौंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शादी के नियत से एक नाबालिग का अपहरण मामले में सभी आरोपित नामजद हैं. सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. न्यायालय के आदेश पर इन सभी फरार आरोपियों के घर में इश्तेहार चिपकाया गया है. जल्द सभी नामजद आरोपित हाजिर नहीं होते तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.————————-
विभिन्न कांडों के छह आरोपित गिरफ्तारसिमराहा. सिमराहा पुलिस ने एक बड़ी छापामारी कर शनिवार की रात विभिन्न कांडों में संलिप्त आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलीप ऋषिदेव पिता गंगा ऋषि, निवासी औराही, मो महबूब पिता मेघू मिया निवासी- पुरंधा, मो कापिल पिता झिल निवासी पुरवारी, झिरवा मौशा उर्फ मुशा पिता तसीर, पुरवारी झिरवा के अलावा मो कासिम व फैजान हिंगना औराही शामिल हैं. सभी आरोपी विभिन्न मामलों में वारंटी थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरसत में भेज दिया गया.
——–दो पंचायत सचिवों के वेतन भुगतान पर रोक
जोकीहाट. कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर बीडीओ रणवीर कुमार ने चौकता व गैरकी के पंचायत सचिवों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. बीडीओ ने बताया कि सरकारी काम में उदासीनता बरतने को लेकर पंचायत सचिव मिथिलेश भारती, ग्राम पंचायत चौकता व गैरकी पंचायत के सचिव राजीव कुमार सिंह के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गयी है. दोनों जगह जमीन उपलब्ध है लेकिन लोहिया स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रस्करण ईकाई के भवन निर्माण में उदासीनता बरतने रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि डूबा पंचायत में अपशिष्ट ईकाई निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध नहीं हुआ है इसलिए तारण पंचायत से टैग किया गया है. बीडीओ ने बताया कि स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मी बख्शे नहीं जायेंगे.———–
तीन आरोपित गिरफ्तार
परवाहा. रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग – अलग जगहों पर शनिवार की रात्रि छापेमारी कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार किये गये आरोपित में थाना कांड संख्या 364/20 के अभियुक्त बड़हारा निवासी ललन सिंह, वारंटी में पहुंसरा निवासी पोली उर्फ सुनील सिंह,कमलपुर निवासी हफूल सिंह शामिल है. गिरफ्तार तीनों वारंटी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है