प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट पुलिस ने साइबर अपराध की सूचना मिलते ही मटियारी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में एहतशामुल हक की दवा दुकान में शुक्रवार को तलाशी ली. साइबर क्राइम से संबंधित दस्तावेज के साथ दवा दुकानदार एहतशामुल हक, पिता हसीबुर्रहमान, वार्ड संख्या छह व सादिक नदाफ पिता इदरीस, वार्ड संख्या तीन दोनों पंचायत मटियारी, थाना जोकीहाट, जिला अररिया को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों साइबर क्राइम के आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने की है. उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस घटनास्थल से दो चार पहिया व एक बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों के जेब से कार्बन कापी, फिंगर प्रिंट व आधा दर्जन मोबाइल फोन जब्त किये हैं, जिसमें कई आपत्तिजनक व साइबर क्राइम में काम आने वाले एप व डिवाइस पाये गये हैं. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी लोगों के एकाउंट से रुपये निकासी को लेकर मटियारी वार्ड नंबर तेरह में एहतशामुल हक की दवा दुकान में बैठकर साइबर ठगी करने में जुटे हैं. सूचना मिलते ही पुअनि गोविंद राम, अनिल यादव, परिक्ष्यमान पुअनि पंकज कुमार, आकाश कुमार, हवलदार ऋषिदेव यादव, नागेंद्र पासवान, महिला सिपाही नीरज कुमारी को मटियारी भेजकर छापामारी का निर्देश दिया गया जिसमें उक्त कार्रवाई की गयी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही सभी जब्त वाहनों को थाना लायी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गिरोह के अन्य साथियों की जानकारी ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है