बेची गयी सात वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद, बच्ची की मां सहित गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार

संलिप्त गिरोह के मुंबई व मधेपुरा निवासी तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 8:33 PM

मानव तस्करी : जिले में हो रही मानव तस्करी, संलिप्त गिरोह के मुंबई व मधेपुरा निवासी तस्कर गिरफ्तार फोटो:-16- गिरफ्तार मानव तस्कर व बच्ची की मां की जानकारी देते एसपी अमित रंजन. प्रतिनिधि, अररिया बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मां ने अपनी ममता को छलनी कर दिया. महज कुछ हजार रुपये की खातिर अपनी सात वर्षीय सगी नाबालिग बेटी को मानव तस्करों के हाथों बेच दिया. वहीं रानीगंज थाना में एक युवक पर आरोप लगाते हुए बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि गत 21 जुलाई 10 बजे रात्रि रानीगंज थाना में बौंसी थाना क्षेत्र निवासी सह आवेदिका ने पति को सूचना दी कि वह अपनी नाबालिग पुत्री सदीना खातून (07) को लेकर डॉक्टर से इलाज कराने के लिए रानीगंज बाजार आयी थी. इसी दौरान रानीगंज बाजार में घूम रहे सोनू नामक युवक से मुलाकात हुई. जो महिला की नाबालिग सात वर्षीय पुत्री को अचानक से गायब कर दिया. इसके बाद बच्ची की मां ने रानीगंज थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया. आवेदन प्राप्त होने के बाद रानीगंज थानाध्यक्ष ने सनहा दर्ज करते हुए घटना की सूचना एसपी को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित रंजन ने एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष व डीआइयू की एक टीम गठित की. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये गायब नाबालिग बच्ची को सुपौल जिला अंतर्गत प्रतापगंज बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही मानव तस्करी में शामिल मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड संख्या 10 निवासी मो सहारूल उर्फ सोनू पिता इलियास व जहाना खातून (20) पति शाह मजहर, मुंबई के हिंगौली निवासी शाह मजहर (25) पिता शाह मंजूर को गायब नाबालिग बच्ची की मां के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया कार्रवाई के दौरान आरोपियों से पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मानव तस्करों ने बताया कि वे सभी संगठित रूप से कम उम्र की लड़कियों को खरीदकर वेश्यावृत्ति व अन्य प्रयोजन से बाहर ले जाते हैं. इसी प्रयोजन के लिए बौंसी की एक मां से उसकी नाबालिग बच्ची को 50 हजार रुपये में मो सहारूल उर्फ सोनू के हाथों मुंबई स्थित हिंगोली निवासी शाह मजहर के द्वारा खरीदी गयी. एसपी ने बताया कि गायब 07 वर्षीय नाबालिग बच्ची मामले में रानीगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 328/24 दर्ज की गयी है. गिरफ्तार मानव तस्करों से पूछताछ कर गिरोह में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में रानीगंज थाना की पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, पुअनि नीतू कुमारी, पुअनि विवेक प्रसाद, सअनि रवि प्रकाश द्विवेदी व डीआइयू टीम सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version