12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर फ्राॅड की शिकार पीड़िता के खाते में 48.41 लाख रुपये पुलिस ने कराये वापस

पीड़िता ने आइजी को दिया था आवेदन

प्रतिनिधि, अररिया साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के शिकार पीड़ित के खाते से उड़ाये गये लाखों रुपये की रिकवरी कर कर ली गयी है. इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या 14 निवासी स्व अब्दुल मन्नान की पत्नी साहेबा खातून के खाते से साइबर फ्रॉड करके ठगी की गयी 53 लाख 14 हजार 520 रुपये में से 48 लाख 41 हजार रुपये वापस कराने में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. एसपी ने बताया कि पीड़ित साहेबा खातून ने गत 15 जून को मुख्यालय स्थित साइबर थाना में आवेदन देकर 53 लाख 14 हजार 520 रुपये के साइबर फ्रॉड के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पीड़ित के आधार पर साइबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले के अनुसंधान में जुट गयी. पुलिस द्वारा जारी अनुसंधान के क्रम में यह बात पता चला कि उक्त ठगी झारखंड राज्य स्थित हजारीबाग जिला स्थित ग्राम बरगड्डा कटकमसंडी निवासी विशाल कुमार यादव ने पीड़ित के खाते से अपने खाता में रुपये ट्रांसफर किया था. एसपी ने बताया कि साइबर थाना द्वारा सर्वप्रथम ठगी किये गये रुपये को अपराधी के खाते में होल्ड कराया गया. इसके बाद ठगी किये गये रुपये में से उक्त साइबर अपराधी के खाता से कुल 48.41 लाख रुपये पीड़िता के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया है. इस अनुसंधान में मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष मो फखरे आलम, साइबर थाना में पदस्थापित पुनि सुनील कुमार सुमन, डाटा ऑपरेटर दीपक कुमार सहित टेक्निकल टीम शामिल थे. ————- मारपीट का आरोपित गिरफ्तार फोटो-18- पुलिस गिरफ्त में आरोपित. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज पुलिस ने बीते 13 अगस्त को एक निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी के साथ लूट के इरादे से गोली चलाने के मामले में दर्ज कांड संख्या 425/24 के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त हसनपुर निवासी मनोज कुमार है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि बीते अगस्त महीने में हसनपुर गांव के समीप रात्रि करीब आठ बजे तीन अपराधियों के द्वारा एक फाइनेंस कर्मी पर लूट के इरादे से गोली चलाया था. उसी कांड के एक आरोपी को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार किया गया. जिसे आवश्यक पूछताछ व जरूरी कार्रवाई के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें