12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने पिकअप को जोकीहाट से किया जब्त

मवेशी चोरी में किया था इस्तेमाल

1- प्रतिनिधि, जोकीहाट

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के छोटा लौचा गांव से अक्टूबर महीने में मवेशी चोरी के उपयोग में लाये जाने वाला पिकअप वाहन को बहादुरगंज पुलिस ने जोकीहाट पुलिस की मदद से गुरुवार को नगर पंचायत जोकीहाट के हाइस्कूल चौक से जब्त कर लिया. इस कार्रवाई में बहादुरगंज थाना के परिक्ष्यमान पुलिस अधिकारी उत्तम कुमार के साथ जोकीहाट थाना के पंकज कुमार व जवान शामिल थे. जब्त वाहन को पुलिस बहादुरगंज ले गयी. पुलिस अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह में तीन आरोपियों ने बहादुरगंज थाना के छोटा लौचा गांव से एकसांड़ को चोरी कर ले जा रहा था. पुलिस ने सांड़ को रिकवर कर लिया था. साड़ चोरी के मामले में आसिफ आलम, मुजाहिद व इश्तियाक सभी टेढ़ागाछ के ग्राम फतेहपुर के खनियाबाद का निवासी है. पुलिस आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मवेशी चोरी में उक्त आरोपी पिकअप संख्या बीआर 38 जीए 3441 प्रयोग किया करते थे. मवेशी चोरी के अन्य मामले में भी चोरों द्वारा उक्त पिकअप का उपयोग किया जाता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी के उपयोग में लाये जाने पिकअप जोकीहाट में हाइवे 327 ई पर खडी़ है. बहादुरगंज पुलिस ने सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह पिकअप जब्त कर लिया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मवेशी चोरी के प्रयोग में वाहन को जब्त कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई के बाद बहादुरगंज पुलिस को सौंप दिया गया.

——–

स्कूल से दो सिलिंडर व 27 बोरा चावल की चोरी

भरगामा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया हनुमानगंज वार्ड संख्या 04 में बुधवार की देर रात चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की घटना बुधवार की रात्रि की बताई जा रही है. विद्यालय में चोरी की घटना का पता गुरुवार को शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने पर चला. विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ था. प्रधानाध्यापक मणिकांत कुमार रजक ने बताया कि विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने एमडीएम का 27 बोरा चावल, दो सिलेंडर की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिया गया है. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया बताया घटना की जानकारी मिली है. आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें