थानाध्यक्ष पर वार्ड सदस्य के साथ गलत भाषा प्रयोग करने का आरोप, जांच की मांग
थानाध्यक्ष पर वार्ड सदस्य के साथ गलत भाषा प्रयोग करने का आरोप, जांच की मांग
अररिया : बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआइ एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक ऑडियो क्लिप को बिहार के डीजीपी व एसपी को भेजकर कार्रवाई की मांग की है. वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग को परड़िया पंचायत वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य व सिकटी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के बीच का बताया जा रहा है. हालांकि ऑडियो की पुष्टि पर शिकायतकर्ता खुद भी नहीं कर रहे हैं.
वायरल ऑडियो में गाली गलौच की बात कही जा रही है. प्रसेनजीत कृष्ण ने इस घटना को खेदजनक व निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार एक जिम्मेदार पदाधिकारी के द्वारा अति निंदनीय है. जानकारी अनुसार वार्ड सदस्य अनवार आलम ने बताया कि उनके गांव में एक कलवर्ट के नीचे कुछ ग्रामीण लोग मछली पकड़ रहे थे.
मछली पकड़ने को लेकर ग्रामीण आपस में ही भीड़ गये. उन्होंने सिकटी थाना प्रभारी को सूचना देने के लिये कॉल किया. लेकिन थाना प्रभारी ने वार्ड सदस्य का बात बिना सुने ही अपशब्दों का प्रयोग किया. हालांकि ऑडियो की सत्यता सवालों के घेरे में है. बावजूद एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने जांच कर कार्रवाई किये जाने की बात कही है.