12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष ने लिया बूथों का जायजा

बूथों पर सभी तैयारी पूरी

कुर्साकांटा. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर सोमवार को कुआड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर थाना क्षेत्र के अमूमन सभी बूथों का निरीक्षण किया गया है. जिसमें मतदान पारदर्शी तरीके से संचालित हो सके को लेकर प्रत्येक बूथ पर बेहतर व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि बूथ पर आवश्यक प्राथमिक सुविधा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारत नेपाल सीमा को जहां शील कर दिया गया है. वहीं सीमा पार से आने जाने वालों की सख्ती से तलाशी के उपरांत ही आने जाने दिया जा रहा है. वहीं सीमा पर एसएसबी की पैनी निगाह बनी रही. मतदान में किसी भी तरह की खलल उत्पन्न नहीं हो सके को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

नरपतगंज के 242 मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर प्रशासन सक्रिय

नरपतगंज.

अररिया जिला में 7 मई मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 242 मतदान केंद्र पर मतदान सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जायेगा. सभी मतदान केंद्र पर सोमवार देर शाम तक मतदान कर्मी पहुंच चुके थे. जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रखंड विकास अधिकारी चंदन प्रसाद, सीओ रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष कुमार विकास, फुलकाहा थाना अध्यक्ष अमित कुमार, घूरना थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार लगातार पुलिस बल के साथ क्षेत्र का दौरा कर लोगों से शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वही मतदान केंद्र पर मतदाताओं के सुविधा को लेकर आंगनबाड़ी सेविका को भी ड्यूटी पर लगाया गया है जो मतदाताओं को सहायता करेंगे.

दिल्ली से हवाई यात्रा कर माता-पिता के साथ वोट डालने पहुंचे युवा मतदाता

जोकीहाट.

लोकसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान होना है. नये मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी जोश है. दिल्ली से हवाई जहाज से पहली बार वोट डालने अररिया शहर के शिवपुरी के व्यवसायी रंजीत मिश्रा व पूनम मिश्रा के पुत्र आर्यन व पुत्री जह्नावी मिश्रा के साथ अररिया पहुंचें हैं. बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरकर जोकीहाट में चाय पीने रूके श्री मिश्रा को पूछा कि आप कहां से आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक वोट की बहुत कीमत है. इसलिए 25 से 30 हजार रुपये खर्च कर वोट डालने अपने दोनों बच्चे व पत्नी पूनम के साथ अररिया जा रहा हूं. रंजीत मिश्रा अररिया के वार्ड संख्या 09 शिवपुरी के रहने वाले हैं. उनके पुत्र आर्यन एमबीए का छात्र हैं, जबकि जह्नावी प्लस-टू की परीक्षा दी है. आर्यन ने बताया कि लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करता है. इसलिए इस चुनाव में हर एक मतदाता को राष्ट्र हित में मतदान करना चाहिए. पूछने पर कि किस मुद्दे पर वोट डालेंगे आर्यन ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर वोट डालेंगे. देश विकास करें. युवाओं को रोजगार मिले. यही हमारा उद्देश्य है. राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा की बेहतर सुविधाएं मिले. पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण भी जरूरी है. वहीं जह्नावी मिश्रा ने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विदेश नहीं जाना पड़े. अपने ही देश में बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो यही उम्मीद के साथ वोट गिराने की मंशा है. वहीं रंजीत मिश्रा व्यवसायी व उनकी पत्नी पूनम मिश्रा ने सभी लोगों को वोट डालने का आग्रह किया है. दिल्ली से पहुंचे मतदाता शिवपुरी सहित आसपास के लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें