भरगामा. थाना क्षेत्र में अपराध व शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भरगामा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 24 घंटे गश्त बढ़ा दी गई है. भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्ती, संध्या गश्ती व 112 नंबर वाहन की लगातार पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व शराब तस्करों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या आपराधिक गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है