18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र इमरान की हत्या के आरोपित नाबालिग को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में

छात्र इमरान की हत्या के आरोपित नाबालिग को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में

नरपतगंज . प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र की बबुआन पंचायत के वार्ड संख्या दो में बीते 14 मार्च को गायब अपहृत 18 वर्षीय छात्र का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ कर लिया है. आरोपी को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. मालूम हो कि 14 मार्च को 18 वर्षीय छात्र इमरान अली पिता रज्जाक गायब हो गया था. जिसके बाद गायब छात्र इमरान के परिजन ने गायब होने के कुछ घंटे पहले उसके दोस्त का फोन आया था. इसी के आधार पर खोजबीन कर रहा था. जब खोजबीन करने के बाद गायब छात्र का कोई पता नहीं चला, तो छात्र के बड़े भाई अफरोज आलम ने 16 मार्च को घूरना थाना में अज्ञात मोबाइल नंबर से आए कॉल के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद लगातार पांच दिनों तक खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद 18 मार्च को घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर बबुआन गांव से एक नाबालिग लड़का को गिरफ्तार कर पूछताछ की. वहां पुलिस अभिरक्षा से नाबालिग थाना से भाग गया था. 19 मार्च को जब गायब छात्र इमरान के परिजनों ने थाना में पहुंचे, तो देखा कि पुलिस अभिरक्षा से आरोपी नाबालिग लड़का भाग गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में परिजन पहुंचे तो परिजन व ग्रामीणों के दबाव के बाद पुलिस बबुआन गांव में छापामारी शुरू कर दी. तब एक बांसबाड़ी के पास गड्ढे में गायब छात्र का शव बरामद किया था. जैसे ही गायब छात्र की हत्या की जानकारी परिजन व ग्रामीणों की मिली कि सैकड़ों लोग थाने में पहुंच कर हंगामा प्रदर्शन व पुलिस पर पथराव कर दिया. हालांकि, मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व एसएसबी जवान बड़ी संख्या में घूरना थाने पहुंचकर मामले को शांत करवाया था. इसके बाद घूरना पुलिस ने हत्या के मामले उजागर करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. जहां घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर थाना से भागे आरोपी नाबालिग लड़का को अभिरक्षा में लिया.आरोपी से गहन पूछताछ के बाद उन्होंने कई राज खोला. घूरना थानाध्यक्ष मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक युवक इमरान बिग डैडी गेम खेलता था. जिसमें मृतक युवक 25 हजार रुपये जीता था. वह रुपये मृतक के अकाउंट में आया था, जो उसका दोस्त नाबालिग जानता था. रुपये के लालच में नाबालिग लड़का व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इमरान की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक छात्र के अकाउंट से सुपौल जिले के बीरपुर की एक सीएसपी से आरोपी युवक ने दो बार 10- 10 हजार रुपये करके निकला था. हत्या में प्रयुक्त एक बाइक को भी बरामद किया गया है. आरोपी नाबालिग से गहन पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा की हत्या मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें