16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

मेले में पुलिस की रहेगी तैनाती

एसडीओ व एसडीपीओ ने कई अधिकारियों के साथ विभिन्न पंडालों का किया निरीक्षण, पूजा समिति को दिए निर्देश फोटो:-17- पूजा-पंडाल का निरीक्षण करते एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय अररिया में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनायी जाये. इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इसी क्रम में रविवार के साढ़े 04 बजे से एसडीओ अनिकेत कुमार, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, उप मुख्य पार्षद गौतम साह व कई नगर पार्षद के साथ जिला मुख्यालय अंतर्गत सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न पूजा समितियों से स्वयं मिलकर उनके समस्याओं को जाना व विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए समय-समय पर महिला व पुरुष सदल-बल देने की बातें कही. विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्य को एसडीपीओ व एसडीओ ने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर पुलिस उपद्रवी लोग, असामाजिक तत्वों व नशेबाज सहित स्मेकर युवा के लिए काफी अलर्ट है. हर छोटी बड़ी शिकायत पर पुलिस फौरन एक्शन लेगी. साथ ही उन्होंने पूजा पंडाल के सदस्यों से अपील की है कि जानकारी मिलने पर ऐसे तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा. साथ ही सप्तमी पूजा से भीड़ बढ़ने के संभावना को देखते हुए सुबह, दोपहर, शाम अलग-अलग महिला पुलिस बल सहित पुरुष सिपाही सदल-बल दिये जायेंगे. असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए गश्ती वाहन व टाइगर मोबाइल दिये जायेंगे. वहीं सभी पूजा पंडाल समितियां से एसडीओ व एसडीपीओ ने किराये पर या कमेटी कोष से सीसीटीवी कैमरा खरीदकर लगाने को कहा. आग से बचाव के लिए एक ड्राम में पानी व एक ड्राम में बालू रखने की भी बातें भी कही. इधर ठाकुरबाड़ी मंदिर के कमेटी व नगर थानाध्यक्ष सहित अन्य अररिया नप के अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर मंदिर तक आने वाले रास्ते में मौजूद फुटफाथी दुकान को पूजा समय तक लगाने से मना किया जाये. जो दुकानदार ऐसा करते दिखें. उनके सामान को तुरंत जब्त कर लिए जाये. मौके पर अररिया नप के नगर पार्षद प्रतिनिधि में विजय जैन, मंगल सिंह, अभिजीत दास सेन गुप्ता, राजू राम, आबिद अंसारी, महिला समाजसेवी सुष्मिता ठाकुर, अररिया सीओ, अररिया नप के अधिकारी सहित दर्जनों सदल-बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें