47- प्रतिनिधि, भरगामा
सचिव, बैद्य, गुरु तन, ज्यों प्रिय बोलहीं भय आस। राज, धर्म, तन, तीनी कर, हो यही बेगही नाश. रामचरित मानस में लिखा है. सचिव, बैद्य, गुरु की सही सलाह नहीं मिला तो सत्यानाश हो जाता है. घमंड ने रावण का सत्यानाश कर दिया था, इसलिए इंसान को घमंड से बचना चाहिए व गुरु की बात माननी चाहिए. यह बातें अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग के आचार्य योगानंद परमहंस जी महाराज ने शनिवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर पश्चिम पंचायत के मंजरही चकला में आयोजित दो दिवसीय अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग का 113 वां वार्षिक महाधिवेशन में कही. उन्होंने आगे कहा कि रावण ने सीता का हरण कर लिया व करने से पहले विचार नहीं किया था. यह रावण की मुर्खता थी जो उनके विनाश का कारण बना है. उन्होंने आगे कहा कि हम सब एक हैं, राजनीति करने वाले हम सबको हिंदू व मुसलमान के नाम पर बांट रहे हैं. अपनी-अपनी राजनीतिक दुकान चला रहे हैं, हम सब को बंटना नहीं है. इस अवसर पर पुज्य स्वामी सुभाष बाबा, गुरु प्रसाद बाबा, स्वामी प्रलोक बाबा, स्वामी पंकज बाबा, गणेश बाबा, राजकिशोर बाबा, भजन सम्राट गुरुशरण सुमन बाबा ने भी अपने अपने विचार रखे. सत्संग के आयोजक राजेंद्र प्रसाद साह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्संग का आयोजन हुआ है, जो मेरे द्वारा निजी तौर पर किया गया है. इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी असलम बेग व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जाहिद आलम, सरपंच नजाम उद्दीन, आजम श्रीमान, निगार अंजुम, संजय पासवान, काशान अल्तमस, अजीत कुमार साह पिपरा मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुन्ना यादव, धनिक लाल पासवान, श्याम बाबा, चंदन साह, शिव कुमार साह, दुर्गा प्रसाद साह आदि की भुमिका सराहनीय रही.———–
पुलिस निरीक्षक ने किया सिकटी थाना का निरीक्षण
सिकटी.
पुलिस निरीक्षक जहांगीर आलम ने रविवार को सिकटी थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता के लंबित, अवशेष कांडों की समीक्षा के साथ कई कांडों का निष्पादन भी किया. पुलिस निरीक्षक के थाना परिसर में पहुंचने पर सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने कार्यों मे मुस्तैद देखें गये. निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने लंबित कांडों के नामजद अभियुक्त, फरार वारंटी, कुर्की जब्ती व शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी करने को कहा. इसके अलावा पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने, नियमित रूप से संध्या व रात्रि गश्ती करने, गश्ती के दौरान बैंकों पर नजर रखने, अपराध पर नियंत्रण पाने के लिये वाहनों की नियमित चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया. वहीं थाने की नियमित साफ-सफाई व कार्यों के निर्वहन की बात कही. मौके पर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद सहित कई अन्य कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है