12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगा छात्रों ने चार घंटे तक किया फोरलेन जाम

प्रशासन से लगायी न्याय की गुहार

पूर्णिया लौट रहे कमिश्नर का वाहन भी लंबे जाम में फंसा फोटो:45- प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा छात्र के साथ मारपीट करती तस्वीर. फोटो:48- सड़क जाम करते कॉलेज के छात्र. फोटो:46- प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा मारपीट करने के बाद जख्मी छात्र. फोटो:47- छात्रों से भिड़ंत के दौरान प्रभारी प्रिंसिपल का फटा सिर फोटो:49- बैठक में मुखिया प्रतिनिधि, वरीय पदाधिकारी, प्रभारी प्रिंसिपल व छात्र प्रतिनिधि, अररिया अररिया-पूर्णिया हाइवे एनएच 57 रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के हनुमान चौक समीप स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के दर्जनों छात्र ने सोमवार के 11 बजे दिन से आक्रोशित होकर चार घंटे से ज्यादा सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इसी दौरान पूर्णिया लौट रहे कमिश्नर का वाहन भी लंबे जाम में फंस गया. एसपी को सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष ने छात्रों को समझा-बुझाकर जाम को छुड़ाया. इसके बाद कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल व आक्रोशित छात्रों से कॉलेज की मीटिंग हॉल में मिलकर सारी जानकारी ली. जहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे सैकंड व थर्ड सेमेस्टर के दर्जनों छात्रों ने बारी-बारी से मौजूद मुख्यालय के दोनों डीएसपी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्य अभद्रता से बातचीत व क्रूरता से भरा व्यवहार करते हैं. वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य से पिटे हुए छात्रों ने बताया कि छात्रों के सिर को बेंच-डेस्क पर पटक-पटक कर मारते हैं. सभी छात्र दूर जिले या दूसरे राज्य से आये हुए हैं. बार-बार परिजनों को बुलाने के लिए छात्रों से कहा जाता है. परिजन से कॉल पर बात करने की मनाही करते हैं. बीते शनिवार को कॉलेज परिसर के बाहर रामपुर चौक पर किसी कारणवश छात्रों के दो गुट में मारपीट हुई थी. हालांकि शाम होते-होते दोनों गुट के छात्रों में सुलह हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य व अन्य प्रोफेसर द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देकर छात्रों के साथ मारपीट की. जिससे मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे सेकंड व थर्ड सेमेस्टर के दर्जनों छात्रों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम किया व प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी. वहीं मौजूद कुछ छात्रों ने भी प्रभारी प्रिंसिपल अभिजीत कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गलत शब्द का उपयोग करते हैं. भद्दी से भद्दी बातें कही जाती हैं. छात्राओं को खेलने से भी रोका जाता है. इसके बाद डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम ने प्रभारी प्रिंसिपल को अपनी बात रखने को कहा. जिसमें प्रभारी प्रिंसिपल के किसी भी बात को मौजूद छात्रों द्वारा नहीं माना जा रहा था व एक स्वर में सभी प्रिंसिपल को गलत ठहरा रहे थे व प्रिंसिपल को हटाने की मांग भी कर रहे थे. सारी बातों की जानकारी लेने के बाद मुख्यालय डीएसपी ने कॉलेज संबंधित विभाग व शिक्षा विभाग, राज्यपाल व कुलपति सहित अपने वरीय अधिकारी को उक्त सूचना देने की बातें कही. इस मौके पर रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम, यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआइ अंकुर, राजकुमार सिंह सहित कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रोफेसर व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. पूर्व में भी कॉलेज रहा है काफी सुर्खियों में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज विवादित मामलों में आये दिन सुर्खियों में रहता है. पूर्व में भी कई बार छात्रों के बीच मारपीट, गुटबाजी की घटना हो चुकी है. कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर गत वर्ष आत्महत्या भी की थी. हालांकि यह घटना कॉलेज परिसर के बाहर युवक द्वारा लिए गये किराये के रूम में हुई थी. रामपुर कोदरकट्टी पंचायत से एक लड़की के गायब हो जाने पर कॉलेज के ही कुछ छात्रों का नाम आया था. जिसमें पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद छात्रों को छोड़ दिया गया. ————— चिरवाहा रैहिका में नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला बुखार के बाद बुजुर्ग की मौत, अब तक छह महादलितों की मौत का गवाह बना है चिरवाहा रैहिका महादलित टोला फोटो:44:शव के पास रोते -बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के चिरवाहा रैहिका वार्ड संख्या 13 में शनिवार को एक बुजुर्ग को बुखार आया फिर बुखार आने के कुछ ही देर बाद बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. स्थानीय उपमुखिया धर्मेंद्र यादव ने बताया कि 60 वर्षीय सिंहेश्वर शर्मा की मौत की सूचना मिलते हीं हम मृतक के घर गये परिजनों ने बताया कि दोपहर में बुजुर्ग स्नान किया फिर खाना खाया, खाने के कुछ देर बाद बुखार आया व उनकी अचानक मौत हो गयी. मृतक चिरवाहा रैहिका वार्ड संख्या 13 निवासी 60 वर्षीय सिंहेश्वर शर्मा की अचानक बुखार आने से मौत होने से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. वहीं इसी गांव में 15 दिन पूर्व एक सप्ताह में हीं 05 बच्चे की मौत हो गयी थी इसके बाद बुजुर्ग की मौत होने से गांव के लोगों का चिंता बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें