Loading election data...

पोस्ट ऑफिस के कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, 18 जुलाई तक पोस्ट ऑफिस सील

पोस्ट ऑफिस के कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, 18 जुलाई तक पोस्ट ऑफिस सील

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 7:53 AM

अररिया: फारबिसगंज शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस के एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गया है. वहीं शहर के पंजाब नेशनल बैंक को भी लोगों की सुविधा के लिए बंद कर दिया गया है. बैंक के आगे शाखा प्रबंधक के आदेश अनुसार बोर्ड लगाया गया है. जिसमें बताया गया है कि कोरोना जांच को लेकर बैंक की सेवा बंद रहेगी.

पोस्ट ऑफिस के सबसे बड़े अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद पोस्ट ऑफिस को 03 दिन के लिए सील कर दिया गया है. गुरुवार को पोस्ट ऑफिस सील होने के बाद बाहर लोगों की भीड़ लगी रही. मामले में जानकारी देते हुए डाक निरीक्षक उदय नारायण चौधरी ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के एक कर्मी को कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके कारण एहतियात बरते हुए पूरे पोस्ट ऑफिस को सैनिटाइजेसन कराया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पूर्णरुप से सैनिटाइजेसन का काम खत्म होने के बाद ही आमलोगों के लिए पोस्ट ऑफिस खोला जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि कर्मी के संक्रमित होने के बाद पोस्ट ऑफिस के अन्य कर्मी का भी कोरोना जांच कराया जायेगा. जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा नहीं हो. डाक निरीक्षक ने बताया कि आगामी 18 जुलाई को ही पोस्ट ऑफिस की सेवा फिर से शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version