रेणु गांव का डाक बाबू 12 वर्ष बाद हो गया जीवंत, पीजीएम ने रेणु के प्रति प्रेम को किया परिभाषित
रेणु का घर मेरे लिए तीर्थ स्थल जैसा: पीजीएम
दो घंटे में रेणु गांव में खुल गया पोस्ट आफिस37-प्रतिनिधि, अररिया
महान आंचलिक साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के गांव हिंगना औराही में 12 वर्षों से पोस्ट ऑफिस से किसी अन्य पोस्ट ऑफिस से टैग कर चल रहा था, लेकिन रविवार को भागलपुर जोन के डाक विभाग के पीजीएम मनोज कुमार के रेणु गांव पहुंचते ही दो घंटे में पोस्ट ऑफिस शुरू हो गया. इस बात की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. पीजीएम को पता चला कि आजादी के बाद से वर्ष 2010-12 तक पोस्ट आफिस रेणु गांव में ही चलता रहा है, लेकिन तत्कालीन पोस्ट मास्टर गणेश विश्वास के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह दूसरे पोस्ट आफिस में टैग कर दिया गया है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी मिलते हीं उन्होंने मोबाइल से हीं पदाधिकारियों को फटकार लगायी व महज दो घंटे के भीतर रेणु गांव पहुंच कर हर हाल में बोर्ड, लेटर बाक्स के साथ पोस्ट आफिस खोलने का निर्देश दिया. इसके बाद पूर्णिया से डाक अधीक्षक राजेश कुमार व फारबिसगंज सर्किल के बीएम, इंस्पेक्टर, ओवरसियर व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व पोस्ट आफिस को विधिवत रूप से शुरू किया.पोस्ट ऑफिस खुलते ही शुरु कर दी गयी आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
वहीं दूसरी ओर रेणु गांव के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर राय पप्पू ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही डाक विभाग द्वारा माइकिंग की गयी व सुबह 10 बजे से ही महिलाओं की भीड़ आधार कार्ड बनवाने के लिए इकट्ठा होने लगी. शनिवार को विभाग द्वारा शिविर भी लगाया जायेगा, जिसमें विभिन्न तरह के लाभ लोंगो को मिलेगा.
रेणु का घर मेरे लिए तीर्थ स्थल जैसा: पीजीएमपीजीएम 17 जिलों के डाक विभाग के हेड हैं. लेकिन वे जब रेणु गांव पहुंचे तो अपनी इनोवा गाडी़ भी उन्होंने रेणु घर के पहले किसी के दरवाजे पर लगाकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पैदल पहुंचे. पीजीएम ने बताया कि इस तीर्थस्थल पर गाड़ी लेकर आना मेरे लिए अशोभनीय था. पीजीएम मनोज कुमार ने बताया कि रेणु हमारे समाज के साथ देश की धरोहर हैं. 4 मार्च को उनके जन्मतिथि के दिवस पर डाक विभाग भारत सरकार की ओर से रेणु गांव में बडा कार्यक्रम किया जायेगा. जिसमें रेणु के उपर डाक टिकट के विमोचन के साथ हीं उनके पुस्तकों व अन्य वस्तुओं के लिए प्रदर्शनी भी लगाने की योजना है.
रेणु द्वार पर पोस्ट ऑफिस के लिए पीजीएम का धन्यवाद: पूर्व विधायकरेणु के ज्येष्ठ पुत्र व पूर्व विधायक पद्मपराग राय वेणु कहते हैं कि वर्षों बाद पुनः रेणु के द्वार पर पोस्ट आफिस खुलने से उन्हें काफी खुशी मिल रही है. साथ ही पीजीएम मनोज कुमार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि वे बड़े स्तर के रेणु साहित्य प्रेमी हैं व उन्होंने ऐसा कर रेणु के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है