31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता को लेकर निकाली गयी प्रभात फेरी

प्रखंड पंचायत हो कचड़ा मुक्त को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय से बीडीओ के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों से आये स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मियों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी.

कुर्साकांटा. प्रखंड पंचायत हो कचड़ा मुक्त को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय से बीडीओ के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों से आये स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मियों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी का नेतृत्व कर रहे डीआरपी डीआरडीए अररिया रामबाबू पासवान ने बताया कि प्रभात फेरी प्रखंड कार्यालय से निकलकर थाना, पंचायत सरकार भवन के रास्ते पीएचसी, प्रखंड मुख्यालय बाजार से मुख्य चौक, बस स्टैंड के रास्ते मील चौक तक गई जहां से प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा के रास्ते प्रखंड कार्यालय पहुंची. इस दौरान स्वच्छता कर्मियों का नारा एक दो तीन चार, स्वच्छता की हो जय जयकार, बापू का था यहीं सपना स्वच्छ हो गांव अपना, स्वच्छता का रखें ध्यान, स्वच्छता शुल्क देकर करें सम्मान, स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी को भगाना है. स्वच्छता कर्मियों के नारे से प्रखंड क्षेत्र गूंजता रहा. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुर्साकांटा, कुआड़ी, कमलदाहा, हरीरा, डुमरिया, सौरगांव, लक्ष्मीपुर में जहां स्वच्छता कार्य संचालित किया जा रहा है. वहीं शेष पंचायत में ठोस, तरल अवशिष्ट कचड़ा प्रबंधन भवन निर्माण कार्य प्रगति में होने के कारण स्वच्छता कार्य संचालित नहीं किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि उक्त पंचायत में स्वच्छता कार्य को अविलंब शुरू कराया जायेगा. मौके पर बीसी श्यामनंदन प्रसाद, स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय कुमार मंडल, बरूण कुमार, मनोज यादव, शशि कुमार साह, पूनम भारती, चुन्नी कुमारी, मंटू बेसरा, राजकमल मंडल, संतोष कुमार राम, अभिषेक सौरभ सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों स्वच्छता कर्मी शामिल रहें.

अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को खनन निरीक्षक ने किया जब्त

सिकटी. प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है. जिसको रोकने के लिए सोमवार को दोपहर बाद प्रखंड की मजरख पंचायत स्थित बकरा नदी के पीरगंज पुल के समीप खान निरीक्षक राजीव रंजन सिंह द्वारा अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर सिकटी थाना को सौंप दिया. जबकि कार्रवाई के क्रम में तीनों चालक फरार हो गये. मामले में खान निरीक्षक की माने तो उनका कहना था कि पूरे जिला स्तर पर अवैध खनन व उसके परिवहन व भंडारण के रोकथाम के लिये जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई को को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पीरगंज पुल के समीप बकरा नदी के किनारे औचक निरीक्षण में खनन बल की मौजूदगी में सफेद बालू लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर सिकटी थाना को सौंपते हुये अवैध खनन में संलिप्त वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें