20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल तपस्वी प्राची मरोठी का तप अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

बाल्यावस्था में अठाई तप करना मासखमण तप के बराबर

फोटो-11-नगर का भ्रमण करते. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के तेरापंथ भवन में रविवार को बाल तपस्वी प्राची मरोठी का तप अभिनंदन का कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ. प्राची मरोठी ने मात्र 10 वर्ष की आयु में अठाई यानि 08 दिन तक निराहार रहना, जैसे तप की साधना की है. प्राची मरोठी तुलसी कुंज निवासी अशोक व रंजू मरोठी की सुपौत्री, अंकुर-नेहा की पुत्री है. वह कक्षा 05 वीं की छात्रा है. बाल्यावस्था में अठाई तप करना मासखमण तप के बराबर है, इसके लिए प्राची मरोठी को रथ में बैठाकर सकल समाज के साथ जुलूस बद्ध होकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया गया. तत्पश्चात तेरापंथ भवन के जय सभागार में बाल तपस्वी प्राची मरोठी का तपोभिनंदन साध्वी श्री के सान्निध्य में हुआ. कार्यक्रम की शुभ शुरुआत महावीर स्तुति व पार्श्व स्तुति से की गयी. स्थानीय सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने अपने वक्तव्य में प्राची की दृढ़ मनोबल शक्ति व संकल्प शक्ति की भूरि भूरि प्रशंसा की. ———— बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग का तृतीय अधिवेशन संपन्न फोटो-12-सत्संग में उमड़ी भीड़. नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के झरकहा बड़हरा गांव में आयोजित दो दिवसीय बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग का तृतीय अधिवेशन का समापन रविवार की शाम हो गया. अंतिम दिन प्रवचन सुनने को लेकर सत्संग प्रेमियों का भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आपसी सहयोग से दो दिवसीय बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग का तृतीय अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार को किया गया. भागलपुर कुप्पाघाट से पहुंचे स्वामी प्रमोद जी महाराज,स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज व अन्य बाबाओं के द्वारा प्रवचन कर मनुष्य जीवन पर विस्तृत चर्चा की. वहीं मौके पर तपेश्वर यादव ,गयानंद यादव,ललन यादव, रोबिन्स कुमार, सुनील यादव, गोपाल यादव, राकेश कुमार यादव, मिथलेश यादव, अनमोल यादव , प्रदीप यादव ,राजेश यादव सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें