महावीरी झंडा शोभायात्रा की तैयारी को लेकर बैठक

शोभायात्रा से संबंधित विभिन्न विषयों पर की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:15 PM

फोटो:-21-बैठक में मौजूद पुरोहित व अन्य लोग. प्रतिनिधि,फारबिसगंज आगामी एक सितंबर को शहर के श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार को मंदिर में पुरोहित कौशल दुबे की अगुवाई एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी श्री कृष्ण जन्मोत्सव,अष्ट्याम व निकलने वाली महावीरी झंडा शोभायात्रा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें कई सारे निर्णयों पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गयी. ठाकुरबाड़ी के पुरोहित जी श्री कौशल दुबे ने बताया की इस वर्ष भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव का त्योहार दिनांक 26 अगस्त को मनायी जायेगी. जिसमें मंदिर को बड़े ही आकर्षक रूप में सजाया जायेगा. शोभायात्रा के पूर्व् 31 अगस्त को सुबह से अष्टयाम प्रारंभ होगा. जो अगले दिन सामूहिक सुंदर कांड के साथ समाप्त होगा. एक सितंबर को दिन के 02 बजे मंदिर प्रांगण से बाबा बजरंगबली की भव्य शोभायात्रा शहर भ्रमण को निकलेगी. उन्होंने ने कहा की पूरे शहर को लाल झंडे पताका व तोरण द्वार से सजाया जा रहा है. शोभायात्रा में विशेष झांकी का भी स्वरूप देखने को मिलेगा. शोभा यात्रा में सभी वर्गों का सानिध्य व सहयोग मिलता रहा है. मौके पर प्रदीप देव, आशीष विधार्थी, राम जीवन साह, अनंत भगत, बसंत भगत, सोनू भगत,सत्या ठाकुर ,मंजीत मिश्रा,दिलीप यादव,किशन अग्रवाल,मनोज जायसवाल,शुशांत,प्रेम केशरी, राजा शर्मा,आदित्य सोनी,राजु क्नौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे. —————— भूमिहार महिला समाज ने धूम-धाम से मनाया सावन महोत्सव फोटो-22- कार्यक्रम में भूमिहार महिला समाज के सदस्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज भूमिहार महिला समाज के द्वारा स्थानीय उषा सिलाई स्कूल के परिसर में एक समारोह का आयोजन कर धूम धाम से सावन महोत्सव मनाया. मौके पर मौजूद महिलाओं ने मेहंदी से अपने पति का नाम अपने हथेली पर लिख कर पति की लंबी आयु की कामना की. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने आंतराक्षि व छोटे छोटे गेम खेल कर सबका मन बहलाया व सावन महोत्सव मनाया.इस मौके पर सविता ठाकुर ने समाज की मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए कही कि समाज में जो भी निःसहाय परिवार की बेटी की शादी होगी उसमें हम सबका सहयोग होगा. हर छोटे बड़े समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा. इस पर मौजूद सभी महिलाओं ने अपनी सहमति प्रदान की. मौके पर आर सिन्हा, बुलबुल सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, रूपम सिंह, ममता सिंह,पलपल सिंह,निशु सिंह,रिमझिम सिंह, शीनू सिंह, अंजलि सिंह सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version