मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
कार्यक्रम स्थल पर कैंप कर रहे हैं कई अधिकारी
26- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हांसा पंचायत में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की चहल कदमी बढ़ गयी है. हांसा उच्च विद्यालय में बास्केट बॉल मैदान, वॉलीबॉल मैदान, खेल मैदान का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. तो वहीं मुख्य मार्ग से विद्यालय तक पहुंच पथ के निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. विद्यालय की रंगाई पुताई का भी काम जारी है. हांसा पंचायत स्थित बेलवा पोखर की भी साफ-सफाई की जा रही है. सभी विकास कार्य कई विभागीय अभियंता सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय मापदंड के अनुरूप कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीडीओ रीतम कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नवीन दास, मनरेगा पीओ विनय कुमार सहित अन्य अधिकारियों की नजर संचालित विकास कार्यों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है