10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी तेज

मंदिर की हो रही साफ-सफाई

फोटो-8- राधाकृष्ण मंदिर. प्रतिनिधि, भरगामा जन्माष्टमी पूजनोत्सव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी जोर शोर से शुरु हो चुकी है. जबकि कई जगह भक्ति जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. बीरनगर पूरब पंचायत के चरैया मंगलवार गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा को लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी उत्साहित हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया है. जहां रक्षाबंधन त्योहार के दिन से नवाह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें संघ्या के 06 बजे से रात्रि के 10 बजे तक भक्ती जागरण कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ है. जबकि जागरण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को होगा. जिसके लिए प्रशासनिक अनुमति ले ली गई है. पूजा संचालन समिति में साहब मिश्र , संजय मिश्रा, सन्नी वर्मा,अमित झा , सुनील मिश्र, संजय मिश्रा, विशाल झा, अतुल मिश्र, केशव मिश्र, मनखुश मिश्रा व स्थानीय ग्रामीणों को शामिल किया गया है. ————– जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक फोटो-9-शांति समिति की बैठक में मौजूद सीओ,थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा जन्माष्टमी पर्व को लेकर शनिवार को कुर्साकांटा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ आलोक कुमार ने की. बैठक में जानकारी देते सीओ आलोक कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, प्रतिमा विसर्जन में निर्देशित मार्ग से ही गुजरने, डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने की बात कही. वहीं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी पूजा समिति को निर्देश दिया गया है. प्रतिमा स्थल अश्लील संगीत नहीं बजाने, जारी निर्देश का पालन करते प्रतिमा विसर्जन करने, किसी भी तरह की संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलने पर इसकी जानकारी निकटतम थाना को देने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गयी. इस मौके पर अंचल कार्यालय डाटा एंट्री ऑपरेटर राजकुमार साफी, पूजा समिति के रविशंकर बैठा, अमित कुमार, राजकुमार महतो, मुरारी महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें