27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी शुकदेवानंद स्मृति समारोह की तैयारी पूरी

विशिष्ट व्यक्तियों को किया जायेगा सम्मानित

:3- प्रतिनिधि, भरगामा

संतमत परंपरा के महान संत स्वामी शुकदेवानंद महाराज की पुण्यस्मृति में आयोजित 18वीं वार्षिक समारोह की तैयारी जोरों पर है. यह भव्य आयोजन शनिवार को कुशमौल में संपन्न होगा. जिसमें संतमत के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज सहित अनेक प्रतिष्ठित संत-महात्माओं की उपस्थिति रहेगी. समारोह के दौरान सत्संग कार्यक्रम का विशेष आयोजन होगा, जहां आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा. पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु विजय यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी स्वामी शुकदेवानंद सेवा समिति द्वारा समाज, राष्ट्र व धर्म के हित में कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा व स्मृति चिन्ह भेंट किये जायेंगे. समारोह को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं व संतों के आगमन की संभावना है. आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. जिनमें बैठने की उत्तम व्यवस्था, जलपान सेवा व सुरक्षा व्यवस्था शामिल है. यह स्मृति समारोह केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज व राष्ट्र के लिए अनुकरणीय सेवा कार्यों को प्रेरित करने का एक मंच भी है. श्रद्धालु इस अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद जी के आदर्शों व शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे.

——–

पूर्व उप मुखिया की लंबी बीमारी के बाद निधन

चंपा देवी वर्तमान में आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर थीं कार्यरत फोटो:31-शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे डॉ शत्रुघ्न मंडल सहित अन्य.

फोटो:7-चंपा देवी(शिक्षिका) प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

कुर्साकांटा पंचायत की उप मुखिया रह चुकीं कुर्साकांटा पंचायत के वार्ड संख्या 12 के शिशुकोअल गांव निवासी 53 वर्षीय चंपा देवी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. बता दें कि चंपा देवी वर्तमान में आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में शिक्षिका पद पर पदस्थापित थीं. जबकि उनके पति हरिहर पासवान पोस्टमास्टर के पद से सेविनिवृत्त हुए हैं. चंपा देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. मृतका के पुत्र राजकुमार पासवान वर्तमान में सिकटी में निजी क्लिनिक चला रहे हैं, जबकि दो पुत्र चंद्र कुमार पासवान व बसंत भारती शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि बड़ी पुत्रवधु चंद्रमणि कुमारी व छोटी पुत्रवधु शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. मृतका के बड़े पुत्र डॉ राज कुमार पासवान ने मां को मुखाग्नि दी है, उन्होंने बताया कि उनकी मां का इलाज चल रहा था, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पायें. वहीं उनके निधन क सूचना पाकर पूर्व विस प्रत्याशी डॉ शत्रुध्न मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, वरीय पत्रकार मृगेंद्र मणि सिंह, राजद नेता बिट्टू राय, हरि प्रमाणिक, शिक्षक प्रमोद मंडल, राधा कृष्ण विश्वास, विरेंद्र कुमार, हरिओम मंडल, सुनील कुमार, एमएस कुर्साकांटा के प्रधानाध्यापक मो शम्स तबरेज, वार्ड सदस्य श्रीकुमार पासवान, कमर आलम, लोजपा नेता मो वारिस, मो जमीलुर्रहमान, चौकीदार दफादार संघ के प्रमंडलीय सचिव सह जिला अध्यक्ष रामदेव पासवान, बिनोद पासवान आदि शिशुआकोल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढ़ांढस बंधाया. वहीं शोक व्यक्त करने वालों में विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, प्रणव गुप्ता, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, भूपेंद्र नारायण सिंह, मुखिया सोनी देवी, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवण कुमार सिंह, रामनाथ गुप्ता, एमएस कुर्साकांटा के प्रधानाध्यापक मो शम्स तबरेज, अरुण कुमार, सुशील सुमन, सौरभ झा, विकास सिंह, कमलेश झा, विभा झा, मीना कुमारी, वार्ड सदस्य श्रीकुमार पासवान, कमर आलम, उप मुखिया मो इबरान सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें