21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर सुंदरनाथ धाम में तैयारी जोरों पर

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में कार्यक्रम प्रस्तावित होने को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

कुर्साकांटा. मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में कार्यक्रम प्रस्तावित होने को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मंगलवार को प्रस्तावित कार्यक्रम का जायजा लेने बीडीओ नेहा कुमारी, पीओ सतीश कुमार सिंह, जेई मनरेगा ललित कुमार सहित दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी सुंदरनाथ धाम पहुंचे. जहां अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जारी कार्यों का मुआयना किया. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले से मिले निर्देश के आलोक में तैयारी की जा रही है. शिवगंगा की सफाई लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है. वहीं शिव गंगा के किनारे खड़े पिलर का रंग-रोगन कार्य चल रहा है. वहीं हेलीपैड निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं सुंदरनाथ धाम के मुख्य द्वार से गुजर रहे मुख्य सड़क के दोनों किनारे पर लगे अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित दुकानदारों को नोटिस भेजी गयी है. ————————– दुर्गा मंदिर रजौला में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा के निर्देश पर दुर्गा मंदिर रजौला में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में उक्त पोषक क्षेत्र के लोगों का मौसमी बीमारी जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ अन्य बीमारियों का जांच के बाद निःशुल्क औषधि मरीजों को उपलब्ध कराया गया. स्वास्थ्य मेला में मौजूद बीसीएम ओमप्रकाश महरान ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में एक सौ से अधिक मरीजों का जांचोपरांत औषधि दी गई है. मौके पर एएनएम अश्वगंधा कुमारी व सुलेखा कुमारी, ललिता देवी, आशा सिजली देवी व मीरा देवी समेत ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें