पेश की महिला सशक्तिकरण की मिशाल
लोगों ने दी बधाई
अररिया. अररिया लोकसभा सीट पर संपन्न चुनाव ने जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मिशाल पेश की है. जिले में संपन्न मतदान में महिला सशक्तिकरण ने अपना परचम लहराया है. संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में महिलाओं की भूमिका हर एक मायनों में महत्वपूर्ण रही. संपूर्ण जिला में स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातारण में मतदान संपन्न कराने के लिये अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की कमान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी इनायत खान ने संभाला. संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया के सफल आयोजन में आत्मविश्वास से परिपूर्ण उनके निर्णय ने महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश की. यही नहीं लोकसभा चुनाव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चार विधानसभा क्रमशः 51-सिकटी के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, 48-फारबिसगंज के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सैलजा पांडेय, 46-नरपतगंज के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता फारबिसगंज अंकिता सिंह, 47-रानीगंज (अ०जा०) के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अररिया नीधि कुमारी भी महिला हैं. साथ ही संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सोनी कुमारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष की अगुआई कर रही नोडल पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस मंजुला व्यास द्वारा ससमय रिपोर्टिंग किया गया. इसमें भी 80 प्रतिशत महिलाओं ने अपनी भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है