22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियांशु कुमार ने राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त कर किया नाम रौशन

मेडल मिलने से परिवार में खुशी का माहौल

फोटो-़10- महामहिम राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करते प्रियांशु कुमार.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

शहर के बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 निवासी कृतानंद गुप्ता व अनीता देवी के पुत्र प्रियांशु कुमार ने महामहिम द्रौपदी मुर्मू के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त कर न केवल अपने माता पिता परिवार के लोगों का बल्कि शहर व जिले का नाम रौशन किया है. उन्हें महामहिम के हाथों गोल्ड मैडल प्राप्त होने पर उनके घर परिवार के लोगो में खुशी का माहौल है. जिस विद्यालय में उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किया है. उन्हें यह सम्मान विगत 25 अक्टूबर को एनआइटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद महामहिम राष्ट्रपति के हाथों मिला है. जबकि कार्यक्रम में राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई, शहरी ग्रामीण राज्यमंत्री तोखन साहू भी मौजूद थे. बताया जाता है कि प्रियांशु वर्तमान में कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी ग्रेट टू के ऑफिसर पद पर कार्यरत है. बताया जाता है कि प्रियांशु को 2019-23 बैच माइनिंग इंजीनियरिंग बीटेक में प्रथम रैंक प्राप्त करने के कारण उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुुआ है. प्रियांशु कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड के समीप जगदीश मिल परिसर में अवस्थित शिक्षण संस्थान स्थित शिशु शिक्षा सदन सह डा सीवी रमन एकेडमी में प्राप्त किया. 10वीं और 12वीं के वह जिला टॉपर रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2016 में 10 वीं द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय से व वर्ष 2018 में 12 वीं फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज से पास किया. बताया कि उसने जेईई एडवांस दिया था ताकि आईआईटी मिल सके. लेकिन क्लियर नहीं कर पाया व एनआईटी में पढ़ाई की बताया कि उसे किसी तरह का मलाल नहीं है. वे वर्तमान में कोल इंडिया में जॉब कर रहै हैं. इधर प्रियांशु कुमार के इस सफलता पर शिशु शिक्षा सदन के निदेशक सूर्यनारायण गुप्ता,कनक कुमार,शिक्षक सुभाष चक्रवर्ती,गौरव कुमार,शरद मल्लिक, मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी है.

पंचायत सरकार भवन में शाखा डाकघर का उद्घाटन

भरगामा. प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शाखा डाकघर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया उमेश कुमार यादव व फारबिसगंज अनुमंडलीय डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर फारबिसगंज के अनुमंडल के डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम ने बताया कि शंकरपुर पंचायत में एक निजी भवन में संचालित डाकघर को विभागीय निर्देश पर पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पंचायत के लोगों को डाकघर शाखा से संबंधित कार्य पूर्व की अपेक्षा सुविधाजनक होगी. कहा कि शंकरपुर पंचायत वासियों का एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाएं मिलने सपना साकार होने से बड़े ही गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें