इटहरी में सुबह हुआ प्रेशर कुकर बम धमाका, कई पुल उड़ाने की मिली धमकी

इटहरी में अहले सुबह प्रेशर कुकर बम धमाका होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. साथ ही कई पुल उड़ाने की धमकी आला अधिकारियों को मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:42 PM

जोगबनी. इटहरी में अहले सुबह प्रेशर कुकर बम धमाका होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. साथ ही कई पुल उड़ाने की धमकी आला अधिकारियों को मिली. वहीं बाजार क्षेत्र में संदिग्ध सामान मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी को तैनात कर दिया गया. सुनसरी के इटहरी उप महानगरीय कार्यालय के सामने मिली संदिग्ध वस्तु को नेपाली सेना की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है. मंगलवार की सुबह पुलिस तक सूचना पहुंची कि उप महानगर पालिका कार्यालय के सामने समेत तीन जगहों पर बम रखे गये हैं. सूचना के मुताबिक, नगरपालिका कार्यालय के सामने एक काला बैग मिला. सुबह नेपाली सेना की टीम ने संदिग्ध बम को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस के मुताबिक प्रेशर कुकर को ऑफिस के सामने तार में लपेटकर छोड़ दिया गया था. रॉयलिस्ट ग्रुप की ओर से पुलिस को दी गयी रिपोर्ट में दावा किया गया कि उप महानगर कार्यालय के साथ भोटे पुल व बूढ़ी खोला पुल के नीचे बम रखे गये थे. जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के एसपी सुमन तिम्सिना के अनुसार हालांकि नगर निगम कार्यालय के सामने संदिग्ध वस्तुएं मिलीं, लेकिन भोटे पुल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. उन्होंने कहा कि संदिग्ध वस्तु रखने वाले की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version