प्रधानमंत्री 13 नवंबर को पहुंचेंगे मिथिलांचल
सीमांचल में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शरीक
भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व को सफल बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन फोटो-26- पार्टी संगठन पर्व में कार्यकर्ता को संबोधित करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व को सफल बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस कार्यशाला में 15 नवंबर से 30 नवंबर तक बूथ कमेटी का गठन व इससे पहले सभी मंडलों में कार्यशाला 15 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक बूथ में कितने बूथ कमेटी के सदस्य होंगे. उनका क्या-क्या दायित्व होगा. इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही 13 नवंबर को प्रधानमंत्री के दरभंगा आगमन में अररिया से भी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी हो. इसके लिए भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया. देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी 13 नवंबर को अररिया से बहादुरगंज व बहादुरगंज से गलगलिया में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन व अररिया- रानीगंज से रानीगंज होकर बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी करेंगे. इसलिए अररिया से भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग लें. ऐसा जिले के सभी कार्यकर्ता से आग्रह किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश भाजपा के मंत्री अररिया के चुनाव प्रभारी स्वदेश यादव, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. सांसद ने कार्यकर्ताओं को 2025 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अच्छा संगठन के निर्माण व उसमें अपना संपूर्ण समय देने वाले कार्यकर्ताओं को पहचान कर जोड़ने का आग्रह किया. बैठक में जिला प्रभारी लखी महतो, पूर्व जिला प्रभारी सियाराम साह, लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह, पूर्व विधायक देवयंती यादव, परमानंद ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत, संतोष सुराणा, मुख्य पार्षद वीणा देवी, शंभू साह, विमल सिंह, कृष्ण कुमार सेनानी, प्रताप नारायण मंडल, कैलाश सहित जिला के पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है