13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि बाजार की प्रधानाध्यापिक निलंबित

डीपीओ स्थापना ने की कार्रवाई

प्रतिनिधि, अररिया आदर्श मध्य विद्यालय बाजार की प्रधानाध्यापिका रामपरी देवी को कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता व उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना ने कार्यालय आदेश निर्गत कर कहा है कि 12 दिसंबर को आदर्श मध्य विद्यालय बाजार का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापिका रामपरी देवी पर आरोप लगाया कि वे हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती है. मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती रहती है. विद्यालय संचालन में अकर्मण्यता के विरुद्ध शिकायत व शिक्षक परिवार व्हाट्सएप ग्रुप में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर ऑडियो क्लिप वायरल करने का भी उनपर आरोप है. डीपीओ स्थापना के निर्गत पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी छात्र-छात्राओं ने उनके साथ गली-गलौच करने व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की गई थी. यह भी आरोप है कि एचएम द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं के एचएम द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मुकदमा करने की धमकी देना, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, हठधर्मिता व उच्चाधिकारी के आदेश के अवहेलना, सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेदार व दोषी मानते हुए बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका रामपरी देवी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र रानीगंज निर्धारित किया गया है. ——————————- बकाया बिजली बिल जमा नहीं कराने वालों पर विभाग सख्त सिकटी. बकाया बिजली बिल का भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिकटी द्वारा ऐसे लोगो पर नकेल कसा जाने लगा है. इस क्रम में अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर संबंधित थाने में बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है. वहीं जो उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है, उनका कनेक्शन भी विभाग द्वारा काटा जा रहा है. बिजली विभाग ने बकायेदार के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है. दो हजार से अधिक बिजली बिल के बकाया वाले उपभोक्ता व एक साल तक बिजली बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ता दोनों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. कनीय अभियंता विमल कुमार साहा के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र कें सभी पंचायतों में लगातार निरीक्षण का कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में एक सप्ताह के अंदर तीन दर्जन से ऊपर बकायेदारों का विद्युत संबंध विच्छेद किया गया है. इस क्रम में उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. जिसमें दो तरह के उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है. पहली सूची में वैसे बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्होंने एक साल तक बिल जमा नही किया है. दूसरी सूची में दो हजार रुपए वाले बकाएदार उपभोक्ता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें