24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक विद्यालय सोनापुर के प्रधानाध्यापक निलंबित

वायरल वीडियो को आधार मानकर की कार्रवाई

यू ट्यूब पर वायरल वीडियो को आधार मानकर की कार्रवाई बथनाहा. माध्यमिक विद्यालय सोनापुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए फारबिसगंज बीआरसी में योगदान करने का निर्देश दिया है. यह आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरपतगंज द्वारा निर्गत जांच प्रतिवेदन के आधार पर किया गया है. यूट्यूब पर वायरल एक वीडियो क्लिप को आधार मानकर डीपीओ स्थापना अररिया ने यह कार्रवाई की है. बताया जाता है कि छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस मुहैय्या कराने के नाम पर प्रधानाध्यापक के द्वारा एक-एक हजार रुपये की अवैध वसूली की गयी थी. राशि लेने के बावजूद भी कुछ छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके बाद कुछ छात्रों ने एक यू ट्यूबर को मामले से अवगत कराया, जिसे यू ट्यूबर ने वायरल कर दिया. जिसके बाद विभाग हरकत में आयी. मामले का संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 29 मई को विद्यालय का जांच किया व जांच में कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने मामला को सही बताया. जिसके पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरपतगंज ने पत्रांक-319 दिनांक 29 मई 2024 के द्वारा डीपीओ स्थापना अररिया को अवगत कराया व डीपीओ स्थापना ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से सहमति लेने के पश्चात ज्ञापांक 1011 दिनांक 29 मई 2024 को निलंबन का आदेश जारी कर दिया. निलंबन आदेश जारी होने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि 21 सितंबर 2023 को मैं विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया हूं तब से अबतक पोशाक राशि मद में राशि नहीं मिली है व मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की अवैध राशि की वसूली नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि निलंबन पत्र में मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है कि पोशाक राशि के नाम पर छात्र-छात्राओं से एक-एक हजार रुपये अवैध वसूली किया गया है व मनगढ़ंत व बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें