पत्नी की हत्या मामले में आराेपित बंदी की इलाज के दौरान मौत
मंगलवार देर रात अररिया जेल से लाया गया था भागलपुर स्थित जेएलएनएसमीएच
मंगलवार देर रात अररिया जेल से लाया गया था भागलपुर स्थित जेएलएनएसमीएच संवाददाता, भागलपुर अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र स्थित बीबीगंज वार्ड संख्या 10 में 6 अगस्त 2023 को दहेज के लिए महिला (पत्नी) की हत्या कर शव जलाने के मामले में मुख्य अभियुक्त मिथिलेश यादव (28) की मौत हो गयी. घटना के बाद से वह अररिया मंडल कारा में विचारधीन बंदी के तौर पर बंद था. 20 जनवरी को उसकी तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद उसे अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां के चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए उसे इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच रेफर करने की अनुशंसा की. इसके बाद जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड द्वारा बीमार बंदी को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया. बंदी को पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे भागलपुर रवाना किया गया. पर भागलपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. इधर जेएलएनएमसीएच प्रबंधन की ओर से इस संबंध में बरारी पुलिस को पीआइ सौंपा गया. इसके बाद बरारी पुलिस की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिख कर मृत बंदी से संबंधित कागजी प्रक्रिया के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की गयी. दंडाधिकारी की मौजूदगी में बंदी को लेकर भागलपुर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के फर्द बयान के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है