प्रिया श्रीवास्तव जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत
लोगों ने दी बधाई
2- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा के प्रिया श्रीवास्तव को जदयू महिला प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इनका मनोनयन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशीला साह ने किया है. पूर्व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम की उपस्थिति में एक कार्यक्रम के दौरान प्रिया श्रीवास्तव को मनोनयन पत्र दिया. नव-मनोनीत महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव सत्यनारायण यादव, संजय मिश्र, राजेंद्र मंडल, महिला नेत्री रानी देवी,,नटवर ठाकुर, नौरेज आलम, विनोद सिंह, संजय चौधरी, दीपक मंडल, मिथिलेश मंडल, संजय पासवान, नंद मोहन झा, मिथिलेश कुमार रमन, शशि राय, राजेश कुमार, प्रमोद मंडल आदि ने बधाई दी है.
——-भूमि विवाद में मारपीट, पति-पत्नी घायल
भरगामा. थाना क्षेत्र के भरगामा वार्ड संख्या 09 में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है