12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित

सेमिनार का भी हुआ आयोजन

-5-प्रतिनिधि, अररिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक स्व मो यासीन की स्मृति में रविवार को उनके गांव महिषाकोल में यहां के नौजवानों द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पार्षद सबा फैसल,फैसल जावेद यासीन , आवेश यासीन ,सैयद शमीम अनवर ,अरशद अनवर अलिफ, जसीम उद्दीन, मुखिया मंजर आलम, स्व मो यासीन के पुत्र डीएसपी कैसर यासीन मो गालिब ,शिक्षक संघ के पदाधिकारी जाफर रहमानी, तनवीर आलम के अलावा बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व ग्रामीण नौजवान शामिल थे. कार्यक्रम में सबसे पहले स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों लोगों को कमेटी द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. दूसरे सत्र में मो यासीन की जीवनी व उनके कार्यों को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. मालूम हो कि स्व मो यासीन कांग्रेस पार्टी से कसबा विधान सभा से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा अररिया के विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक संस्था से जुड़े होने के साथ साथ एक वरीय अधिवक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान रखते थे. इस मौके मंच संचालन मुशीर आलम ,आफताब फिरोज और नरसिंह मंडल ने की ,इस मौके पर जिला पार्षद सबा फैसल ने अपने संबोधन में कहा कि इसी महिषाकोल गांव में पैदा हुए स्व मो यासीन जिनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें