लंबित कांडों का करें त्वरित निष्पादन
थानाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
फोटो:-9- अनुसंधानकर्ताओं के साथ समीक्षा करते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, फारबिसगंज आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने थाना में पदस्थापित सभी कनीय पुलिस पदाधिकारियों व कांड के अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के संधारण पर चर्चा कर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित एक-एक कनीय पुलिस पदाधिकारी सह कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से बारी बारी से उनके पास लंबित कांडों के संदर्भ में जानकारी ली व किन किन कांडों में क्या कार्रवाई हुई व कौन कौन से कांडों का निष्पादन हुआ. इसकी विस्तृत जानकारी लेते हुए लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कांड के अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने, लंबित कांडों में फरार चल रहे आरोपियों, वारंटियों को गिरफ्तार करने, थाना में दर्ज पुराने आपराधिक मामले में हाल के दिनों में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर रहने वाले पुराने अपराध कर्मियों के गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखने व अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह,अनि संजीव कुमार सिंह, मो अलहक,अरविंद कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह,जनार्दन राय,राजा बाबू पासवान,दीपक कुमार,हरेंद्र यादव, शंभु सिंह ,अनि सिंपी कुमारी, सोनी कुमारी,अनुराधा कुमारी,एसडी सिंह, प्रिया कुमारी,अखिलेश प्रसाद सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारीगण मौजूद थे. —————– अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मी की बाइक चोरी फारबिसगंज. शहर के पुरानी पीएचसी कार्यालय के परिसर से पीएचसी में प्रभारी स्टोर कीपर के पद पर पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी मो एजाज अहमद पिता कफील अहमद फुलकाहा नवाबगंज निवासी की बाइक पीएचसी से चोरी कर ली. बाइक संख्या बीआर 38 एल 7332 को कार्यालय परिसर में खड़ी कर कार्यालय में कर रहे थे तभी वहां से बाइक गायब है. उक्त बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. पीड़ित ने बताया कि काफी खोजबीन की. लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल पाया. बताया कि उक्त बाइक उनके घर के समीप के निवासी उनके मित्र विक्की कुमार दास पिता स्व हरिलाल दास के नाम से पंजीकृत है. पीड़ित ने बताया कि बाइक चोरी हो जाने के बाद उन्होंने स्थानीय थाना में भी आवेदन देकर बाइक की बरामदगी करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है