लंबित कार्यों का शीघ्र करें निष्पादन: डीएम

बैठक में अधिकारियों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:26 PM

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला जल व स्वास्थ्य समिति की बैठक

1 6- प्रतिनिधि, अररियाजिलाधिकारी सह जिला व स्वच्छता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों कई दिशा निर्देश दिये. कुसीयारगांव ग्राम पंचायत में बन रहे गोवर्द्धन परियोजना पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता व डीआरडीए निदेशक को जांच के आदेश दिये. ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित ग्राम पंचायतों के जहां वित्तीय वर्ष- 2021-22 व 2022-23 में 84 ग्राम पंचायतों में प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करायी गयी है. उन ग्राम पंचायतों के द्वारा राशि व्यय किया गया है. उनके कार्यों की जांच करते हुए द्वितीय किस्त की राशि का आकलन कराते हुए लिमिट निर्धारण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिया. एफएसटीपी की समीक्षा के क्रम में कुर्साकांटा प्रखंड के शंकरपुर ग्राम पंचायत में एफएसटीपी निर्माण के लिए भूमि चयन को लेकर अंचलाधिकारी कुर्साकांटा से समन्वय स्थापित कर एनओसी प्राप्त करने के निर्देशित किया गया. स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक वार्डों में प्रतिदिन कचरा उठाव का जियो-टैग फोटो के साथ प्रतिदिन फोटोग्राफ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्वच्छता कर्मी व स्वच्छता पर्यवेक्षकों को कचरा उठाव व उपयोगिता शुल्क संग्रहण में बेहतर कार्य करने वाले को प्रखंड व जिला स्तर पर सम्मानित करने, इसके लिए ग्राम पंचायत के लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. 57 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कर्मियों का मानदेय संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया व सचिव के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. ऐसे ग्राम पंचायत जहां अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य प्रारंभ है. उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया. शौचालय विहीन जीविका दीदी को जीविका के माध्यम से लोन देकर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया. साथ ही वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां शौचालय नहीं है वहां शीघ्र शौचालय निर्माण कराने आदि का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रोजी कुमारी, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआरडीए निदेशक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

——-

मृत्यु भोज बहिष्कार का ग्रामीणों ने लिया निर्णय

17-प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 02 में शनिवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रानंद पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान मृत्युभोज को लेकर ग्रामीणों से विचार विमर्श किया गया. जबकि सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस तरह सामाजिक कुरीतियों से बचाने को लेकर मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लगाते हुए बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामीणों के अनुसार मृत्यु भोज के कारण ग्रामीण परेशान हो जाते हैं. लेकिन अब सामाजिक स्तर पर इस तरह का दबाव नहीं दिया जाता है. लेकिन फिर भी गरीब तबके के लोग अमीरों के द्वारा किए गए मृत्यु भोज को देखकर गरीबी कहीं से हो या फिर कर्ज लेकर बड़ी हर्षोल्लास के साथ मृत्यु भोज करते हैं. इसी को लेकर सामाजिक दूरी को खत्म करते हुए सभी ग्रामीणों के द्वारा एकजुट होकर सहमति से इस पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रानंद पासवान ने बताया कि बैठक के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में ग्रामीणों के द्वारा एक साथ मृत्यु भोज पर अंकुश लगाने की सहमति जताई. अब किसी भी मृत्यु के बाद गांव में भोज का आयोजन नहीं किया जायेगा. वहीं बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के हर वार्ड में मृत्यु भोज बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों से विचार विमर्श किया जायेगा. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रानंद पासवान, वार्ड पार्षद बाल कुमार पासवान ,अनमोल पासवान ,अजय पासवान ,ध्यानि पासवान ,बृजमोहन पासवान,सूरज नारायण पासवान ,दुखी लाल पासवान ,दिलीप पासवान ,प्रदीप पासवान के अलावा दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version