फारबिसगंज. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की रेल परामर्शदात्री समिति की कटिहार में 21 जून को होने वाली 85वीं बैठक के लिए रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा व विनोद सरावगी ने यात्री सुविधाओं व रेल सेवाओं में विस्तार से संबंधित कई प्रस्ताव विचारार्थ भेजे हैं. जिसमें मुख्य रूप से फारबिसगंज स्टेशन में एक्सीलेटर अथवा लिफ्ट लगाये जाने, स्टेशन बिल्डिंग पर राष्ट्रीय झंडा लगाने, प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3 व 4 के खुले भाग में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने, प्लेटफार्म संख्या 04 पर भी कोच इंडिकेटर बोर्ड लगाने, प्लेटफार्म संख्या 01 का शेड विस्तार उत्तरी दिशा में फुट ओवर ब्रिज तक करने तथा प्लेटफार्म संख्या 2 -3 के शेड का विस्तार करने, प्लेटफार्म संख्या 04 से रैक पॉइंट हटाकर उसे यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए चालू करने, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया के मुख्य प्रवेश द्वार को अतिक्रमण मुक्त करने, टीटीई आदी के लिए रनिंग रूम बनाने के लिए लिखा गया है. इसके साथ ही सदर रोड सब्जी मंडी से ज्योति सिनेमा मोड तक 02 मीटर चौड़ा लाइट रैंप का निर्माण तथा सुभाष चौक पर चार दिशाओं की ओर जाने वाले उच्च स्तरीय आरओबी के निर्माण की मांग रखी गयी है. जो शहर में जाम की स्थिति से निजात दिलाने में काफी हद तक मददगार होगा. श्री राखेचा व सरावगी ने बताया कि रेल विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए सदस्यों का प्रस्ताव लगभग डेढ़ महीना पूर्व ही मांग लिया गया है. जिससे वह इन सुझावों व प्रस्तावों के अनुरूप अपनी विभागीय तैयारियां कर बैठक में विस्तृत चर्चा के लिए रख सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है