14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस की बैठक में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का विरोध

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

सिकटी में हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक सिकटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख बीवी नरगिस बेगम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक की संचालन बीडीओ परवेज आलम ने किया. बीएओ, बीइओ, पीओ व एमओ सहित दूसरे पदाधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि ये अधिकारी पिछले पंचायत समिति की बैठक में भी अनुपस्थित रहे. खोरागाछ वार्ड नंबर सात चौधरी टोला में सरकारी जमीन पर से मिट्टी काटने का मामला पिछले पंचायत समिति की बैठक में उठाया गया था. इस मामले में किसी भी प्रकार से सीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया. बिजली की अनियमितता, बरदाहा पशु केंद्र पर चिकित्सक के नहीं रहने आंगनबाड़ी में अनियमितता को लेकर बेंगा मुखिया रवि कुमार झा उर्फ लाल बाबू ने मामला को उठाया. पीडीएस दुकानदार, जल नल, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई मामले पर विशेष चर्चा की गयी. कई विभागीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से संतोषप्रद समाधान नहीं हो सका. जहां सदस्यों ने बैठक की गरिमा पर भी सवाल खड़ा किया. सदस्यों का कहना था कि यदि पंचायत समिति की बैठक में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं तो फिर इस बैठक ही औचित्यहीन है. मौके पर उप प्रमुख लखीचंद प्रमाणिक, सीओ मनीष चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा, बीपीआरओ अमित कुमार, पशु पालन पदाधिकारी, एलएस रतन प्रभा, मनरेगा जेइ, मुखिया प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा, महेंद्र यादव सहित सभी मुखिया व पंसस उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें