19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर पास व आरओबी के निर्माण को लेकर दिया धरना

डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

फोटो:45- नागरिक प्रतिनिधि, फारबिसगंज रेलवे समपार फाटक के स्थान पर अंडर पास व आरओबी का निर्माण कराये जाने व शहर में लगने वाली वाली भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने व सफल संचालन समिति सदस्य सह नगर पार्षद सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बुलबुल यादव ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बछराज रखेजा, नगर पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, विद्यानंद पासवान, पूनम पांडिया, विनोद सरावगी ने कहा कि शहर के बीचो-बीच रेलवे लाइन गुजरने से प्रतिदिन अधिकांश समय रेलवे फाटक बंद होने के कारण आम जनमानस को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर यह सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया है. जबकि वरिष्ठ राजद नेता अविनाश आनंद व समाजसेवी वाहिद अंसारी, ईरशाद सिद्दीकी ने कहा कि नगर हित में रेलवे द्वारा उक्त समस्याओं का समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा. आवश्यकता होने पर पूर्व की भांति समिति सड़क से संसद तक अपनी मांग को लेकर प्रतिबद्ध रहेगी. वहीं धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहा कि उपरोक्त मांगों पर रेल प्रशासन द्वारा गंभीरता से विचार नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में हम जन आंदोलन की राह पर चलने पर बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही समिति का एक शिष्टमंडल उक्त मांगो को ले कर एनएफ रेलवे कटिहार के डीआरएम व रेल मंत्री भारत सरकार से समय ले कर मिलेंगे. धरना के बाद समिति का एक शिष्टमंडल स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा से मिल कर डीआरएम कटिहार के नाम उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. धरना में मुख्य रूप से राकेश रौशन, मांगीलाल गोलछा, एकराम अंसारी, दानिश, अमन खान, पवन लड्डा, राकेश मंडल, रंजीत कुमार, अमित पूर्वे, मुमताज सलमम, रहमत अली, मुख्तार आलम, चंदन भगत, रॉकी कुमार उर्फ नंदन ठाकुर, हसमत सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे. इधर धरना प्रदर्शन के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को ले कर जीआरपी जोगबनी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार, अनि मो रौकी, आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. ,………. जिला जज गुंजन पांडे ने किया योगदान अररिया. नये प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में गुंजन पांडेय शनिवार को जिला व अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी से चार्ज लेकर कई मामलों की सुनवाई की. यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय व महासचिव कामख्या प्रसाद यादव एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी व महासचिव छंगूरी मंडल ने देते हुए बताया कि जिला जज के योगदान करने से बीपी व एबीपी सहित कई मामलों में सुनवाई होने से न्यायार्थियों को सहूलियत होगी. ——————– 22 लीटर विदेशी शराब बरामद फोटो:44- थाना में बरामद की गयी शराब. परवाहा. बुधवार की देर रात्रि रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 02 स्थित एक घर से 22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि शराब कारोबारी बगुलाहा वार्ड संख्या दो निवासी रंजीत कुमार भागने में सफल रहें. रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शराब तस्कर को चिह्नित पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————- धान काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट पलासी. प्रखंड क्षेत्र कुजरी गांव में खेत में लगे धान काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक -दूसरे पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें प्रथम पक्ष की ओर से मीर हसीब ने पलासी थाना कांड संख्या 391 /24 के तहत अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मीर नौशाद, मीर बुलबुल, मीर शमशाद, हसनैन, बीवी रबीना सहित अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से बनी बीवी तराना ने पलासी थाना कांड संख्या 392 /24 के तहत अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुये 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मीर हसीब, अंसार, मीर चान, अंजलि सहित अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. घटना बीते 12 नवंबर की बतायी गयी है. इस मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ————- मारपीट में दो लोग घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बेलगच्छी गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बालो चौधरी व श्याम सुंदर चौधरी शामिल हैं. दोनो घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने देते हुये बताया कि उक्त सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर है. —————————————- बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर बैठक फारबिसगंज. फारबिसगंज में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन विधायक जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रजत सिंह ने की. वहीं कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नरपतगंज की पूर्व विधायक सह नगर संगठन पर्व प्रभारी देवयंती यादव ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान को संगठन के महापर्व के रूप में मनाना है. पार्टी ने लोगों को सदस्य बनाने के लिए चार तरह की व्यवस्थाएं की हैं. इसमें ऑनलाइन, नमो एप, क्यूआर कोड व फार्म भरकर सदस्य बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता शंभु प्रसाद साह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चांदनी सिंह, जिला मंत्री नीलिमा साह, नगर महामंत्री प्रसेनजीत चौधरी, प्रदीप कर्ण, नगर उपाध्यक्ष अविनाश कन्नौजिया अंशु, शिवानी सिंह, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, राधा देवी, संजय डाबरिवाल, अरुण निराला, अमर कामत, शिवराम शर्मा, प्रमोद पासवान, अमल ओझा सहित शक्ति केंद्र प्रमुख ,सह प्रमुख उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें