मरीजों को दें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
डीएम ने दिये कई निर्देश
डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण फोटो-39-अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं व विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में प्रसव वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, रोस्टर अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा की उपलब्धता सहित पैथोलॉजिकल सेवाओं की सुविधा का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने ओपीडी में आये हुए रोगियों से जरूरी पूछ-ताछ की. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सकों को निर्देश दें कि जो दवा भंडार में उपलब्ध हो, चिकित्सक द्वारा उसी दवा का परामर्श मरीजों को दिया जाये. जिलाधिकारी ने रोगियों के लिए उपलब्ध तमाम तरह की सुविधाओं का समुचित लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. डीएम ने रक्त संग्रहण हेतु अधिक से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार जिला अग्निशमन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर फायर सैफ्टी हेतु सभी चिकित्सक चिकित्सा कर्मी को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया गया. डीपीएम जीविका को निदेशित किया गया कि वे सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर लगातार साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित करें. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है