19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचित मूल्य पर किसानों को दें खाद

निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को दिये कई निर्देश

एसडीओ ने खाद दुकानों का किया निरीक्षण फोटो:6- खाद दुकान का निरीक्षण करते एसडीओ शैलजा पांडेय. प्रतिनिधि, नरपतगंज उर्वरक कालाबाजारी की रोकथाम व उचित मूल्य पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार व घूरना बाजार में फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय व फारबिसगंज बीएओ सुधांशु कुमार ने आधा दर्जन खाद दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में खाद दुकानों की पंजी पॉश मशीन के साथ-साथ दुकानों में एक-एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए खाद दुकानदारों को उचित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. हालांकि एसडीओ के निरीक्षण के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र सहित सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में उर्वरक कालाबाजारी की रोकथाम व उचित मूल्य पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. दो दिन पूर्व भी डीएओ के नेतृत्व में टीम के द्वारा खाद दुकानों को निरीक्षण किया गया था. उसके बाद एसडीओ शैलजा पांडेय के द्वारा निरीक्षण किया गया है. ————— 720 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार फोटो:8- बरामद शराब व जब्त बाइक. प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत थानाध्यक्ष रौनक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत के तोप नवाबगंज प्राथमिक विद्यालय के समीप दो बाइक पर लोड 720 बोतल कुल 216 लीटर दिलवाले नामक नेपाली शराब बरामद कर थाना लाया. जबकि शराब तस्कर पुलिस को देखते ही बाइक व शराब गिराकर फरार होने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तोप नवाबगंज प्राथमिक विद्यालय के समीप पुलिस को आते देख कारोबारी सड़क किनारे बड़ी मात्रा में नेपाली शराब व दो बाइक छोड़कर फरार हो गया. फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने शराब बरामदगी मामले को लेकर बताया कि 720 बोतल नेपाली शराब सहित दो बाइक जब्त किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें