स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समय पर दें

बीडीओ ने एएनएम के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 7:29 PM
an image

बीडीओ ने एएनएम के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश फोटो-11-बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थिति में एएनएम के साथ बैठक की. इस मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी पर सफल आयोजन पर चर्चा की. वहीं टीकाकरण सत्रों पर सर्वे डीयू लिस्ट अद्यतन करने संस्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें. लोगों को शत प्रतिशत लाभ कैसे मिले. इसको लेकर प्रमुखता से विचार विमर्श किया गया. साथ हीं नियमित टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने का दिशा निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. बताया हर हाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले. इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है. बीडीओ ने कहा सभी एएनएम लोगों के बीच जाकर होम डिलीवरी से बचने व सुरक्षित के लिए अस्पताल में आकर प्रसव कराने का निर्देश दिया. कहा इससे जच्चा बच्चा भी सुरक्षित रहता है व सरकारी लाभ भी मिलता है. बैठक में बीडीओ शशिभूषण सुमन, चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार राय, स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, केशव कुमार व प्रखंड क्षेत्र की एएनएम मौजूद थे. ————————————– चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का आरोप फोटो-12- निर्माणाधीन चहारदीवारी में प्रयोग तीन नंबर ईंट. प्रतिनिधि, भरगामा विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता पर ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी बेरोकटोक निर्माण कार्य कराया जा रहा है. बीरनगर पूर्व पंचायत के वार्ड संख्या 13 टपड़ा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन चहारदीवारी निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के कार्य में तीन नंबर का ईंट व सीमेंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. वहीं उजला बालू में सीमेंट भी गुणवत्ताविहीन देने का आरोप लगाया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण मो लालो, मो कैयूम, सुरेंद्र पासवान, सदानंद पासवान, मो रिजवान, मो बबलू ,मो रफीक, मो जसीम बताते हैं. संवेदक द्वारा निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है.सरिया की गुणवत्ता भी सही प्रतीत नहीं हो रहा है. जिससे निर्माण कार्य पूर्ण होने के कुछ हीं दिनों में ध्वस्त हो जाएगा. जबकि पठन-पाठन कर रहे छात्र छात्राओं के जान का भी खतरा बना रहेगा. वार्ड सदस्य मो शकील ने बताया योजना का शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है. ताकि लोगों को प्राक्कलित राशि का पता चल सके. जबकि विद्यालय परिसर में निर्माण कार्य से पहले योजना को सार्वजनिक करना अनिवार्य होता हैं. निर्माण के कार्य में दोयम दर्जे का ईंट व सीमेंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा हैं . वहीं बालू में सीमेंट भी काफी कम मात्रा में दिया जा रहा हैं. जिससे चहारदीवारी निर्माण के गुणवत्ता में कमी आ रही है. जिससे आगे चलकर जानमाल को भारी नुकसान की आशंका जतायी. अनियमितता की शिकायत पर पर जब प्रखंड मुख्यालय को सूचना दी जाती है तो वे भी नजरअंदाज कर देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version