उपभोक्ताओं को समय पर दें राशन

डीलरों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:11 PM

आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ की बैठक फोटो-26-बैठक में उपस्थित एमओ व पीडीएस दुकानदार. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दीपावली व छठ पूजा को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिये गये. एमओ ने पीडीएस डीलरों को उपभोक्ताओं को ससमय राशन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल ने सभी डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. छठ महापर्व से पूर्व खाद्यान्न वितरण हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि खाद्य वितरण से पहले इसकी सूचना उपभोक्ताओं को मुहैया करायें. ताकि ससमय इसका उठाव सुनिश्चित कराया जा सके. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने शत प्रतिशत उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. बैठक में पीडीएस डीलर लक्ष्मण सिंह, बेचन चौधरी, रामानंद यादव, एमडी शाहिद, सुशील पासवान, नरेश श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव, आशीष कुमार, ममता कुमारी, अजय साह, गजेंद्र राम, रामचलित्र यादव, तारा देवी, सीताराम यादव, बुल्की देवी, बॉबी बनर्जी, दिलीप यादव,एमडी सत्तार, श्यामसुंदर पंडित, कैलू राम, रचना कुमारी, अनिता देवी, नागेंद्र झा सहित अन्य मौजूद थे. ———— दिवंगत दवा व्यवसायी के परिजनों को विधायक ने दी सांत्वना फोटो-27- परिजन से मिलने पहुंचे विधायक. अररिया. दवा व्यवसायी दीपक कुमार भगत की निर्मम हत्या से जिला वासी शोकाकुल हैं. बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने दिवंगत दवा व्यवसायी के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. पूर्व विधायक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधी को जल्द-जल्द से गिरफ्तार करने की मांग की. इस मौके पर इश्तियाक आलम मुन्ना, मोहन जायसवाल, किशुन भगत, आवेश यासीन, चंगेज अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version