अररिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण अल्पसंख्यक मुस्लिम छात्राओं को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुख्यमंत्री विद्यालय प्रोत्साहन योजना के तहत 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि के रूप में सीएफएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. इसी प्रकार बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से मौलवी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राएं को 15 हजार व फौकानियां प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये एक मुश्त प्रोत्साहन राशि सीएफएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रावधान है. उक्त आलोक में सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि अररिया जिला अंन्तर्गत सभी संबंधित महाविद्यालय, प्लस टू विद्यालय, मदरसा, के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधान मौलवी को योजना के संबंध में जानकारी देते हुए योजना लाभ के लिये निर्धारित योग्यता रखने वाले छात्रों की सूची विभाग को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है. योग्य छात्रों का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पंजीयन, अंक पत्र, प्रवेश पत्र, मूल प्रमाण-पत्र, आधार सीडेड बैंक खाता, आधार कार्ड सभी जांच पत्रक प्राप्त कर सभी कागजात के जांचोंपरांत अनुशंसा के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है. स्वयं आवेदन विभाग को समर्पित करने वाले आवेदक सभी दस्तावेजों की छायाप्रति पर विद्यालय प्रधान से सत्यापित कराते हुए मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा. ताकि जिला कार्यालय से मिलान कर आवेदन जमा लिया जा सके. योजना लाभ के लिए आवेदन जमा नहीं करने वाले छात्र स्वयं व संबंधित शिक्षण संस्थान इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है