विशिष्ट शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित

955 विशिष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं के देना है औपबंधिक नियुक्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:12 PM
an image

-16-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के प्लस टू द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में बीइओ प्रज्ञा श्री की मौजूदगी में शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण व काउंसिलिंग पूरी करने वाले विशिष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस मौके पर कक्षा 01 से 12 कक्षा तक के विशिष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया. जानकारी अनुसार आयोजित एक दिवसीय शिविर में फारबिसगंज प्रखंड के सामान्य श्रेणी के कक्षा 01 से 05 तक के 593, कक्षा 01 से 05 तक के उर्दू के 130, कक्षा 01 से 05 तक के बंगला के 05 वर कक्षा 06 से 08 तक के 132, कक्षा नवम से 12 तक के सभी विषयों के कुल 95 अर्थात कुल 955 विशिष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है. शिविर को सफलता पूर्वक संचालन में बीआरसी कार्यालय के लेखापाल दीपांजन मंडल, बीआरपी व बीपीएम दिव्यानंद कुमार, रवि कुमार, पंकज राय, शमशुल हक, सुनील यादव, दीनानाथ साह, प्रभाष कुमार, सोनू कुमार, रौशन झा सहित अन्य सक्रिय रूप से लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version