पूजा समिति को लेना होगा लाइसेंस

सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 6:06 PM

-16-प्रतिनिधि, बथनाहा सरस्वती पूजा को लेकर बथनाहा थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा को लेकर डीजे बजाने पर पूर्णत: बंद रहेगा. सभी पूजा आयोजकों को थाना से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा. सभी डीजे संचालक को थाना में आकर बॉन्ड भरना पड़ेगा कि किसी पूजा पंडाल में डीजे किराए पर नहीं दिया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि तय रूट से प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. मौके पर बथनाहा पंचायत के मुखिया एकलाख, शहवाजपुर के मुखिया बैद्यनाथ मंडल, समिति प्रतिनिधि शिशिर मिश्रा, मनोज राय, गिरेंद्र ठाकुर, रामानंद यादव, मो शाहंशाह आदि लोग मौजूद थे. ——— डीजे बजाया, तो पुलिस छोड़ेगी नहीं 17- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा थाना में सीओ आलोक कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सीओ आलोक कुमार ने बताया कि पूजा समिति को डीजे पर प्रतिबंध रहने, अश्लील गाने पर प्रतिबंध, पूजा समिति निर्धारित मार्ग से ही प्रतिमा विसर्जन करें. सीओ ने बताया कि जारी निर्देश का उल्लंघन होने पर पूजा समिति की जिम्मेदारी तय होगी. इसके साथ ही प्रतिमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पूजा समिति की होगी. सीओ आलोक कुमार ने पूजा समिति को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, अफवाह की सूचना मिले तो इसकी जानकारी अविलंब निकटतम थाना को उपलब्ध कराये. वहीं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पूजा समिति को निर्देश दिया गया है कि समिति के 20 सक्रिय सदस्यों का आधार कार्ड, एक फोटो, मोबाइल नंबर की छायाप्रति उपलब्ध कराएं. मौके पर अपर थानाध्यक्ष सोनाली कुमारी, एएसआई यू परवेज, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गानंद मिश्र, मो वारिस, रामकुमार गुप्ता, संतोष साह, दिलीप कुमार मंडल, मनोज सरदार, मिथुन कुमार मंडल, अमरनाथ मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version