पूजा समितियां खुद लगाएंगी सीसीटीवी कैमरे
दुर्गा पूजा को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर सदर प्रखंड अररिया के सभी पूजा पंडालों व अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की रहेगी तैनाती
अररिया. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर अररिया नगर थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की अगुवाई में हुई बैठक में अररिया नप के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, बीडीओ अनुराधा कुमारी व अन्य मौजूद थे. वहीं पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, अररिया नप के नगर पार्षद, समाजसेवी, विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता व थाना क्षेत्र के दुर्गापूजा समिति के विभिन्न लाइसेंसधारी सदस्य भी मौजूद रहे. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों के पास दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. पूजा के दौरान वाहनों की नो इंट्री को लेकर विचार-विमर्श किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि पूजा-पंडालों में डीजे व अश्लील गाना बजाने पर भी पूर्ण रूप से रोक लगी रहेगी. रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र को बंद रखा जायेगा. सभी पूजा समिति को अपने पूजा समिति कोष से भाड़े का या खरीद कर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है. अगलगी से बचाव के लिए दो अलग-अलग ड्राम में पानी व बालू की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि पूजा पंडालों के पास आतिशबाजी पर रोक रहेगी. पूजा स्थल व सड़क पर चल रहे लहरिया कट बाइक चालकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. एसडीपीओ ने बताया कि ऐसे युवाओं के पकड़े आने पर अभिभावकों को कानूनी कार्रवाई से गुजरना होगा. इसको लेकर शहर में दो दिनों तक पुलिस द्वारा विशेष जांच अभियान चलाने की बात कही गयी. मौके पर रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह वार्ड संख्या 16 स्थित मां दुर्गेश्वरी मंदिर, काली बाजार चौक स्थित अड़गड़ा दुर्गा मंदिर व भगत टोल स्थित दुर्गा मंदिर के पूजा समिति समेत अन्य समितियों के सदस्यों ने अपनी बात रखी. इसमें मौजूद जिला व पुलिस प्रशासन ने उक्त समस्या को जल्द दूर करने की बात कही. मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि समेत कई पार्टी के कार्यकर्ता व दर्जनभर पूजा समिति के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है